– डिप्टी सीएम बोले, यूपी की साइकिल Bihar में बनने चली मोटर साइकिल
– परिवार डेवलपमेंट एजेंसी के मुखिया अब Bihar में बन गए प्रचारक
पटना, 01 नवम्बर (Udaipur Kiran) . समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के दरभंगा में भाजपा पर किए गए तीखे हमले के बाद Uttar Pradesh के उप Chief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अखिलेश के बयान को राजनीतिक नौटंकी करार देते हुए कहा कि जिनकी पार्टी की Bihar में जमीन नहीं है, वो भी अब चुनावी हवा में उड़ने निकले हैं.
केशव मौर्य ने तंज भरे अंदाज में लिखा- यूपी की पार्टी, Bihar में प्रचार! ना उम्मीदवार, ना जमीन, फिर भी अहंकार का यकीन! जंगलराज वालों से रिश्तेदारी, ऐसी है इनकी यारी! सीट जीरो, बनने चले हीरो! मौर्य ने आगे लिखा कि बिना चुनाव के स्टार प्रचारक बनकर घूम रहे हैं अखिलेश यादव. ये वही लोग हैं जो यूपी में जनता का भरोसा खो चुके हैं और अब Bihar की राजनीति में अपनी साइकिल पंचर लेकर उतर आए हैं.
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना वाली हालत हो गई है. यूपी की साइकिल Bihar में मोटरसाइकिल बनने चली है. लेकिन- इस बार लालटेन और साइकिल दोनों बैरंग लौटेंगी.
केशव मौर्य ने अखिलेश के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग अपने राज्य में विकास नहीं कर पाए, वे अब दूसरों के राज्य में भाषण देकर लोकप्रियता पाने की कोशिश कर रहे हैं. जनता अब इनके छलावे में नहीं आने वाली. मौर्य ने कहा कि Bihar की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास रखती है और एनडीए की सरकार ही राज्य को स्थिरता, विकास और सुरक्षा दे सकती है.
उन्होंने तंज कसा और कहा कि परिवारवाद की राजनीति अब पुरानी हो चुकी है और Bihar के लोग विकासवाद के साथ हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like

बिहार चुनाव: 373 करोड़ की संपत्ति वाले उम्मीदवार 'न पहनते घड़ी, न ब्रांडेड कपड़े'; अरबपति टैग के बीच सादा जीवन

BAPS Jeevan Utkarsh Mahotsav: संस्कारधानी जबलपुर में आध्यात्मिक उल्लास, BAPS स्वामीनारायण संस्था और विश्व प्रसिद्ध अक्षरधाम के अधिष्ठाता महंत स्वामी महाराज की जन्मभूमि पर हो रहा “जीवन उत्कर्ष महोत्सव”

IND vs AUS 3rd T20 Highlights: सुंदर की विस्फोटक बैटिंग, अर्शदीप सिंह बॉलिंग में चमके, भारत ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया का रौंदा

iPhone 16 Plus की कीमत हुई धड़ाम! यहां मिल रहा 25,000 रुपये सस्ता

11ˈ नर्सें एक साथ हो गई प्रेग्नेंट हॉस्पिटल भी हैरान लोग बोले- आखिर चल क्या रहा है﹒




