भागलपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले नाथनगर थाना क्षेत्र के दोगच्छी बाईपास स्थित बिहारीपुर ओवर ब्रिज के पास शनिवार को हुई सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति मौत हो गई। मृतक की पहचान शाहकुंड थाना क्षेत्र के जानीपुर निवासी रामस्वरूप मंडल (50) के तौर पर हुई है।
मृतक निजी काम से भागलपुर आया था। जब वह शाहकुंड घर लौट रहे थे, इसी दौरान बिहारीपुर ओवर ब्रिज के पास सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वह हादसे का शिकार हो गया। उसी रास्ते से गुजर रहे शाहकुंड के रहने वाले एक परिचित ने उन्हें दूसरे ऑटो की मदद से शाहकुंड अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के चचेरे भाई विजय यादव ने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। मृतक को दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। घटना के बाद से पत्नी गीता देवी सहित अन्य परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
बड़ी खबर LIVE: लीजेंड्स लीग में भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाला मैच रद्द, शिखर धवन ने कहा- देश से बढ़कर कुछ नहीं
अनोखी घटना: एक महिला ने दो पुरुषों से बनाए संबंध, जुड़वा बच्चों की मां बनी
Sports News- टेस्ट फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों ने मारा हैं तिहरा शतक, जानिए इनके बारे में
WTC Record- विश्व के इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सबसे ज्यादा रन, जानिए इनके बारे में
'पाप' करने से पहले किया 'प्रणाम', बिहार में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया अजब ही नजारा, पुलिस भी हैरान