–लोक संस्कृति उत्सव का जबरदस्त समापन, कवि सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़
Prayagraj, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उत्सव से उपजा अमृत, पीढ़ियों तक संजोएगा Indian लोक संस्कृति की अमूल्य धरोहर. यह बात मंगलवार को Prayagraj के प्रयाग संगीत समिति में व्यंजना आर्ट एंड कल्चर सोसायटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो राजाराम यादव ने कही.
उन्होंने कहा कि व्यंजना द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन समुद्र मंथन के समान है, जिससे निकला अमृत दशकों तक के लिए लोक संस्कृति के रंग को समाज में और ज्यादा व्याप्त कर दिया है.
तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉ मधु शुक्ला ने कहा व्यंजना आर्ट एंड कल्चर सोसायटी एक गुलाब के फूल की तरह है, जिसकी हर पंखुड़ी में अद्भुत शोभा होती है. कार्यक्रम का एक-एक सहयोगी उसी पंखुड़ी के समान है. यह लोक संस्कृति उत्सव देश की संस्कृति को संजोए रखने के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा.
मंगलवार को एक बार फिर सिविल लाइंस स्थित प्रयाग संगीत समिति का मेहता सभागार लोक संस्कृति की अनूठी झलक का केंद्र रहा. उत्सव में कहीं प्रतियोगिता, तो कहीं संगोष्ठी, कहीं कठपुतली नृत्य तो कहीं ग्रामीण परम्परा से जुड़े खेल मानो पूरा Uttar Pradesh एक क्षेत्र में समा गया हो.
Indian लोक संस्कृति की समृद्ध परम्परा एवं नवाचार पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में डॉ सरोज ढींगरा और पं. विजय शंकर मिश्र बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे. साथ ही कल्पना सहाय, डॉ राम भजन सिंह, सुषमा शर्मा, प्रवीण शेखर, अजय मुखर्जी, ऋतिका अवस्थी, रवि नंदन सिंह, डॉ श्लेष गौतम, डॉ अनुपम परिहार, डॉ मृत्युंजय राव परमार, प्रो रेनू जौहरी, डॉ ज्योति मिश्रा, अस्मिता मिश्रा, तनु कश्यप, ऋतिका गुप्ता, डॉ नम्रता देब, डॉ राजा राम यादव, व्योमेश शुक्ल, डॉ उमेश चन्द्रा ने अहम भूमिका निभाई.
लोक परिधान प्रतियोगिता में बनारसी साड़ी को लेकर गज़ब दिलचस्पी दिखी. कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में नीलोत्पल मृणाल, शिवम् भगवती, रितेश राजवाड़ा, आर के अग्रवाल, रुचि चतुर्वेदी, प्रकाश उदय जैसे दिग्गज कवियों ने कवि सम्मेलन में जमकर अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
हमें पता था कि फाइनल हमारे हाथ में है... पाकिस्तान को थी जीतने की उम्मीद, टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल ऐसा कैसे?
वनडे टीम की कप्तानी छिनने के बाद Rohit Sharma ने बोल दी है ये बात
बलरामपुर : नवविवाहित ने कुएं में लगाई फांसी, गांव में पसरा मातम
आईआईएम रायपुर के निदेशक के इस्तीफे पर पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार को घेरा
आपको कॉलेज का स्टार बना सकता है AI क्लब, जानिए इसके फायदे और कैसे करें शुरू