पटना, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . Bihar के दानापुर विधानसभा क्षेत्र में देररात हुए हादसे में एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. यह हादसा दियारा के अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नया पानापुर 42 पट्टी में हुआ है. यहां एक कच्चे मकान के गिर जाने से गृहस्वामी समेत पांच लोगों के प्राण पखेरू उड़ गए. दानापुर Bihar की राजधानी से लगभग 14 किलोमीटर दूर है.
ग्रामीणों के अनुसार, मकान के गिरने की आवाज सुनते ही सबसे पहले पड़ोसी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
यह हादसा बबलू खान (32) के परिवार के साथ हुआ. बबलू इंदिरा आवास योजना के तहत बने इस मकान में पत्नी रौशन खातून (30), पुत्र मोहम्मद चांद (10), पुत्री रुखशार (12) और चांदनी (2) के साथ रह रहे थे. हादसे के वक्त पांचों सो रहे थे. थाना अध्यक्ष विनोद ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शवों को दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए करना होगा इंतजार, इस वजह से बदल गई डेडलाइन, नई तारीख जानिए

जम्मू कश्मीर में अपनी नाकामी छुपाने के लिए भाजपा कर रही उमर अब्दुल्ला को ब्लैकमेल करने की कोशिश: सुरेंद्र राजपूत

जिस जहर से डोनाल्ड ट्रंप को मारने की हुई थी साजिश, उसी के इस्तेमाल की थी तैयारी, गुजरात ATS का खुलासा, जानें कितना घातक?

भारत के Web3 सफर की नई शुरुआत, Binance Yatra में दिखा डिजिटल इंडिया का अगला कदम

खाली पेटˈ रोज एक कली लहसुन चूसने से मिलेगी इन रोगों से राहत? जानिए ये 5 लोग बिना भूले क्यों करें सेवन﹒




