नैनीताल, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . नगर के दुर्गापुर स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वीरभट्टी में विद्या भारती की योजना के अंतर्गत जन-शिशु शिक्षा समिति के प्रदेश मंत्री शत्रुघ्न राठौर पहुंचे. इस दौरान प्रातःकालीन वंदना में उन्होंने छात्रों और विद्यालय परिवार का मार्गदर्शन किया, जिसके बाद प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया.
राठौर ने विद्यालय के शैक्षिक ब्लॉक, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, स्मार्ट कक्षाओं, कंप्यूटर लैब और कला एवं क्रीड़ा अनुभागों का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यार्थियों की रचनात्मक गतिविधियों, विज्ञान मॉडलों और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी परियोजनाओं की सराहना की. शिक्षकों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि संस्कार और चरित्र निर्माण की प्रयोगशाला है.
उन्होंने विद्यार्थियों में अनुशासन, विनम्रता और देशभक्ति के भाव की प्रशंसा की. इसके पश्चात राठौर ने वीरभट्टी स्थित शिशु मंदिर का भी भ्रमण किया और नन्हे विद्यार्थियों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि विद्या भारती का उद्देश्य केवल ज्ञान प्रदान करना नहीं, बल्कि Indian जीवन मूल्यों पर आधारित ऐसा शिक्षण देना है जो विद्यार्थियों को श्रेयपथ पर अग्रसर करें. विद्यालय को ‘विद्यालय से संस्कारालय’ बनना चाहिए, जहां प्रत्येक विद्यार्थी राष्ट्रभक्ति, आत्मविश्वास, सेवा और चरित्र के आदर्शों से ओतप्रोत हो.
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 9 नवंबर 2025 : आज मार्गशीर्ष मास की पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पांच लाख के दो इनामी नक्सली विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार

प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति और वेतन: जानें उनके वित्तीय हालात

धमतरी: बेसहारा मवेशियों का आतंक, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां

धमतरी: कुरुद क्षेत्र में 65 करोड़ से अधिक की लागत से सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य जारी




