एस्पू (फिनलैंड), 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अनजान लेकिन प्रतिभाशाली Indian खिलाड़ी थरुन मन्नेपल्ली ने आर्कटिक ओपन 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व नंबर 14 टोमा जूनियर पोपोव को हराकर देश की पुरुष एकल में उम्मीदों को जिंदा रखा. वहीं लक्ष्य सेन को एक और निराशाजनक पहले दौर की हार का सामना करना पड़ा.
विश्व रैंकिंग में 46वें नंबर के मन्नेपल्ली ने शुरुआती गेम गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए पोपोव को 11-21, 21-11, 22-20 से हराया. एक घंटे आठ मिनट तक चले इस रोमांचक मुकाबले में उन्होंने निर्णायक गेम में चार मैच प्वाइंट बचाते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
अब प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला जापान के विश्व नंबर 18 कोकी वतनाबे से होगा.
वहीं, पेरिस ओलंपिक सेमीफाइनलिस्ट लक्ष्य सेन को जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त कोडाई नाराओका के हाथों 21-15, 21-17 से हार झेलनी पड़ी. 57 मिनट तक चले मैच में लक्ष्य शुरुआत से ही पिछड़ते नजर आए और पहले गेम के अंतराल पर 6-11 से पीछे हो गए. दूसरे गेम में उन्होंने थोड़ी चुनौती दी, लेकिन नाराओका ने ब्रेक के बाद तेजी दिखाते हुए लक्ष्य को सात और अंक ही लेने दिए.
यह लक्ष्य की नाराओका के खिलाफ आठ मुकाबलों में छठी हार और 2025 में 10वीं बार पहले दौर से बाहर होना है. हालांकि, पिछले महीने हांगकांग ओपन के फाइनल तक पहुंचकर उन्होंने कुछ सकारात्मक प्रदर्शन भी दिखाया था.
अन्य Indian खिलाड़ियों के लिए भी दिन अच्छा नहीं रहा.
पूर्व विश्व नंबर 1 किदांबी श्रीकांत ने डेनमार्क के रासमस जेम्के के खिलाफ वॉकओवर दे दिया.
किरण जॉर्ज ने चोट के कारण दूसरा गेम बीच में ही छोड़ दिया. वह पहले गेम में वतनाबे से 10-21 से पिछड़ रहे थे.
शंकर सुब्रमण्यम को फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव ने 21-17, 21-11 से 44 मिनट में हराया.
आयुष शेट्टी को शीर्ष वरीयता प्राप्त थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्न ने 21-15, 21-16 से मात दी.
थरुन मन्नेपल्ली के शानदार प्रदर्शन से Indian प्रशंसकों को टूर्नामेंट में उम्मीद की एक किरण जरूर दिखी है.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
कोरबा : मुख्यमंत्री श्री साय ने कसनिया मोड़ में भगवान सहस्त्रबाहु चौक नामकरण, प्रवेश द्वार सह उद्यान निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
कोरबा : मुख्यमंत्री साय ने रामपुर चौक में बलिदानी सीताराम कंवर की प्रतिमा का किया अनावरण
Bihar Assembly Elections 2025 : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बन गई सहमति, इस दिन जारी हो सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
News9 Global Summit 2025: ब्लॉकचेन भविष्य नहीं, आज की है सच्चाई, एक्सपर्ट ने दी फाइनेंस क्रांति की चेतावनी
बिग बॉस 19 में मालती चाहर ने तान्या मित्तल को क्यों दी फटकार? जानें पूरी कहानी!