जलपईगुड़ी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . नागेश्वरी चाय बागान प्रबंधक ने श्रमिकों को नकद में 10 प्रतिशत बोनस देना शुरू कर दिया है. sunday सुबह से कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच चाय बागान के कारखाने में बोनस मिलना शुरू हो गया.
उल्लेखनीय है कि नागेश्वरी चाय बागान के श्रमिकों ने 20 प्रतिशत बोनस की मांग को लेकर पिछले शुक्रवार और Saturday को चालसा-मेटेली राज्य राजमार्ग को जाम कर दिया था. श्रमिकों ने Saturday शाम अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया. अलीपुरद्वार से लोकसभा सांसद मनोज तिग्गा और नागराकाटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक पूना भेंगरा भी श्रमिकों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे. आरोप है कि Saturday को पुलिस ने प्रदर्शनकारी श्रमिकों पर लाठीचार्ज भी किया था. इससे पहले 20 सितंबर को बागान अधिकारियों ने घोषणा की थी कि पूजा से पहले 10 प्रतिशत, 31 दिसंबर तक पांच प्रतिशत और फगवा उत्सव के दौरान शेष पांच प्रतिशत बोनस दिया जाएगा. लेकिन श्रमिक इस दर पर बोनस लेने के लिए अनिच्छुक थे. हालांकि, प्रशासन की पहल पर सुबह से नकद में 10 प्रतिशत बोनस मिलना शुरू हो गया है. बोनस लेने के लिए श्रमिकों की भीड़ सुबह लगी हुई है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
विश्व रेबीज दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राम मंदिर संग अयोध्या में दिखेगी वाल्मीकि व निषादराज की आस्था
जरा-सी लापरवाही ले लेगी जान, विश्व रेबीज दिवस पर विशेषज्ञों ने चेताया
कनाडा में जॉब का सपना देख रहे स्टूडेंट्स का टूट सकता है अरमान, वर्क परमिट को लेकर आई बुरी खबर!
गैर हिंदू से प्रसाद मत खरीदोए मंदिर के आसपास न उनको बेचने देंगे, न आने देंगेः साध्वी प्रज्ञा सिंह