अगली ख़बर
Newszop

इतिहास के पन्नों में 22 अक्टूबर : भारत का पहला चंद्र मिशन 'चंद्रयान-1' सफलतापूर्वक प्रक्षेपित

Send Push

22 अक्टूबर 2008 को भारत ने अंतरिक्ष इतिहास में एक नया अध्याय लिखा, जब Indian अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने देश का पहला चंद्र मिशन ‘चंद्रयान-1’ सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया. यह प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया गया था.

इस मिशन का उद्देश्य चंद्रमा की सतह का अध्ययन करना, खनिजों की संरचना का पता लगाना और वहां पानी की उपस्थिति की जांच करना था. चंद्रयान-1 ने अपने अभियान के दौरान भेजे गए आंकड़ों से एक ऐतिहासिक खोज की — चंद्रमा की सतह पर पानी के अणुओं की उपस्थिति की पुष्टि की, जिससे पूरी दुनिया में भारत की वैज्ञानिक क्षमता की सराहना हुई.

यह मिशन भारत के लिए अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हुआ और इसरो को वैश्विक स्तर पर अग्रणी अंतरिक्ष एजेंसियों की श्रेणी में ला खड़ा किया.

अन्य अहम घटनाएं

1796 – पेशवा माधव राव द्वितीय ने आत्महत्या.

1867 – नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ कोलंबिया की आधारशिला रखी गयी.

1875 – अर्जेंटिना में पहले टेलीग्राफिक कनेक्शन की शुरुआत.

1879 – ब्रिटिश शासन के खिलाफ पहला राजद्रोह का मुकदमा बसुदेव बलवानी फड़के के खिलाफ.

1883 – न्यूयार्क में ओपेरा हाउस का उद्घाटन हुआ.

1962 – भारत की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना ‘भाखड़ा नांगल’ राष्ट्र को समर्पित की गई.

1964 – फ्रांसीसी दार्शनिक और लेखक ज्यां पाल सार्त्र ने नोबेल पुरस्कार ठुकराया.

1975 – ‘वीनस-9’ अंतरिक्षयान का शुक्र ग्रह पर अवतरण.

1975 – तुर्की के राजनयिक की वियना में गोली मारकर हत्या.

2004 – अंकटाड रिपोर्ट के अनुसार विदेशों में निवेश में भारत 14वें स्थान पर. सीका सम्मेलन में सदस्य देशों ने आतंकवाद से मिलकर निपटने का संकल्प व्यक्त किया.

2006 – अफ़ग़ानिस्तान में अधिक नशीली दवाएँ जब्त की गईं.

2007 – चीनी President हू जिंताओ ने लगातार दूसरी बार सत्तारूढ़ चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी की कमान सम्भाली.

2008 – इसरो ने भारत के पहले चंद्रयान मिशन चंद्रयान-1 का प्रक्षेपण किया. इस मिशन से चंद्रमा पर पानी के होने का पता लगा.

2008 – श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से चन्द्रयान-1 का सफल प्रक्षेपण किया गया.

2014 – माइकल जेहाफ बिडायु ने ओटावा में कनाडा के संसद पर हमला किया, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गयी अौर तीन अन्य घायल हो गये.

2016- भारत ने ईरान को हराकर कबड्डी विश्व कप तीसरी बार जीता.

जन्म

1952 – ए. एस. किरण कुमार – भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक.

1947 – अदम गोंडवी – Indian कवि.

1873 – स्वामी रामतीर्थ – हिन्दू धार्मिक नेता थे, जो व्यावहारिक वेदांत को पढ़ाने के लिए विख्यात.

1900 – अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ – प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी.

1937 – कादर खान- प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता.

1935 – डी. वाई. पाटिल – Indian राजनीतिज्ञ और समाजसेवी.

1931 – ब्रिगेडियर भवानी सिंह – महावीर चक्र से सम्मानित जयपुर के महाराजा.

1903 – त्रिभुवनदास कृषिभाई पटेल – सामुदायिक नेतृत्व.

निधन

1680- महाराणा राजसिंह – मेवाड़.

1954 – ठाकुर प्यारेलाल सिंह – Chhattisgarh में ‘श्रमिक आन्दोलन’ के सूत्रधार तथा ‘सहकारिता आन्दोलन’ के प्रणेता.

1954 – जीवनानन्द दास – बांग्ला भाषा के प्रसिद्ध कवि और लेखक.

1893 – दलीप सिंह – Punjab के महाराज रणजीत सिंह के सबसे छोटे पुत्र.

1933 – विट्ठलभाई पटेल – सरदार पटेल के बड़े भाई एवं प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी.

1986 – ये जियानयिंग – चीन में सेना प्रमुख के अध्यक्ष.

——————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें