हमीरपुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले में सुमेरपुर कस्बे के बांकी रोड निवासी एक छात्रा ने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. उधर अतरैया में एक युवक ने पत्नी से विवाद होने पर आत्महत्या कर ली. वहीं मौहर में एक महिला गृहकलह के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार को पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है.
बिवांर थानाक्षेत्र के मवईजार निवासी विक्रम प्रताप सिंह अपने निजी मकान में पत्नी एवं बच्चों के साथ कस्बे के बांकी रोड में रहता है और रिमझिम इस्पात फैक्टरी में नौकरी करता है. उसने बताया कि बेटी मानसी उर्फ नैंसी (15) को पढ़ाई को लेकर डांट दिया था. इसी से नाराज होकर उसने घर के अंदर कमरा बंद करके फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया कि मानसी कस्बे एक विद्यालय में कक्षा 11 में पढ़ती थी. इसी तरह थानाक्षेत्र के अतरैया ग्राम पंचायत के मजरा गौरी में जय सिंह यादव (28) पत्नी कल्पना से विवाद के बाद पशुबाड़े में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जय सिंह की शादी फरवरी माह में हुई थी.
इसी तरह मौहर गांव में गृहकलह के चलते सुशील कुमार निषाद की पत्नी अर्चना (35) ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया.मृतका अपने पीछे पुत्री मोनिका,सोनिका,पुत्र अभिषेक को रोता बिलखता छोड़ गई है.पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि तीनों घटनाओं की सूचना मिली है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तहरीर मिलने पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी. मौहर में हुई आत्महत्या के मामले ने मृतका की भाभी सीमा निवासी बरुआ ने पति समेत ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मायके पक्ष की महिलाओं ने मृतका की सास को चप्पलो से पीटकर आक्रोश व्यक्त किया. वहां मौजूद पुलिस ने बीच बचाव कर सभी को शांत कराया.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
Utility News: जाने कहा बदलवा सकते हैं आप भी पुराने और कटे फटे नोट
Snapchat की यह सुविधा अब नहीं रहेगी फ्री, 176 रुपये महीने का लगेगा चार्ज
लड़की ने लिया कैदी का इंटरव्यू` पूछा` रेप करते वक्त आपके दिमाग में क्या चलता है कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब
'कांतारा चैप्टर 1' में अपने रोल के लिए बॉडी लैंग्वेज पर किया काम, सीखी घुड़सवारी, तलवारबाजी और नृत्य : रुक्मिणी वसंत
2026 के बंगाल चुनावों पर नजर, टीएमसी कल से शुरू करेगी ब्लॉक-स्तरीय अभियान