गौतमबुद्ध नगर, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दशहरा और दुर्गा पूजा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था की है.
अपर पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था राजीव नारायण मिश्र ने हमारे संवाददाता से आज दोपहर को एक विशेष बातचीत के दौरान बताया कि दुर्गा पूजा और दशहरा के अवसर पर गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर रावण के पुतले का दहन होता है. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई अनहोनी या घटना न हो इसके लिए सभी जगह पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग पार्टी की व्यवस्था की गई है. सादी वर्दी में पुलिस तैनात की गई है. हर पल पर पुलिस की नजर है. कई जगहों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि रावण दहन के समय कई जगहों पर भीड़ ज्यादा होने की वजह से रूट डायवर्जन किया गया है. उन्होंने कहा 2,200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पल-पल पर नजर रखेंगे. उन्होंने कहा कि करीब 200 जगह पर दुर्गा पूजा हो रही है. इसको ध्यान में भी रखकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
उन्होंने कहा कि डायल-112 को पूजा के पंडालों और रामलीला स्थल के आसपास तैनात किया गया है. पुलिस कमांड कंट्रोल से भी हर पल पर नजर रखी जा रही है. सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे दुर्गा पूजा और दशहरा के त्यौहार को खुशी और उल्लास से मनाएं तथा एक दूसरे की सुरक्षा और सम्मान का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि उत्पात करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करने को तैयार है.
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
240 घंटे की रेड, पैसे गिनते-गिनते थक गए अधिकारी! ₹351.8 करोड़ कैश ने मचाया हड़कंप, जानें पूरा मामला
कोरबा में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित
कोरबा : गांधी के स्वदेशी संदेश के साथ लाल मैदान पर लगाई गई खादी एवं हस्तनिर्मित वस्त्रों की प्रदर्शनी
Bigg Boss 19 LIVE: फरहाना ने अशनूर को कहा पाखंडी और उठाए परवरिश पर सवाल, अभिषेक पर फेंका पानी तो जमकर हुआ बवाल
माता-पिता के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर 15 दिन तक बेटी के साथ दरिंदगी करता रहा किरायेदार, 17 गवाह और 53 डॉक्यूमेंट के बाद हुई 20 साल की सजा