गुमला, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . एसपी हरीश बिन जमां की अध्यक्षता में गुरूवार काे मासिक अपराध समीक्षा बैठक गुरुवार को हुई. अपराध समीक्षा बैठक के बाद विभिन्न घटनाओं में नक्सली मुठभेड में नक्सलियों को मार गिरानेवाले पुलिस अधिकारी और कर्मियों को सम्मानित किया गया. इस कार्रवाई में सक्रिय भूमिका निभाने वाले गुमला जिला बल के पुलिस पदाधिकारी-कर्मियों को महानिदेशक की ओर से दी गयी प्रशस्ति पत्र देकर एसपी ने सम्मानित किया.
वहीं बैठक में आने वाले त्यौहारों के दौरान विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया. वहीं पिछले दिनों मुठभेड़ में जेजेएमपी के 5-5 लाख के दो ईनामी सहित तीन उग्रवादियों को मार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मियों को सम्मानित भी किया गया.
मौके पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों, काली पूजा पंडाल, विसर्जन, मेला, यातायात व्यवस्था, छठ घाटों में सीसीटीवी की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी और गोताखोरों की व्यवस्था से संबंधित सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में हत्या, दुष्कर्म, पोस्को, एससी-एसटी एक्ट, लूट, डकैती, गृहभेदन, अपहरण सहित कांडों की समीक्षा की गई.
बैठक में सभी थाना प्रभारियों को लंबित वारंट, कुर्की, गैर तामिला वारंट, लाल वारंट और न्यायालय से जारी स्थाई वारंट का निष्पादन की समीक्षा की गई. साथ ही अप्राकृतिक मृत्यु के मामलों की समीक्षा की गई और ऐसे मामलों में अपने थाना क्षेत्रों में अविलम्ब प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित अनुसंधान करने के संबंध में निर्देश दिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
मैं मध्य प्रदेश के साथ यूपी की बहनों का भी भाई हूं : केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, हुआ भव्य स्वागत
धनतेरस पर सर्राफा बाजार में काराेबार की धूम
उड़ीसा से पंजाब जा रही 82 लाख रुपये कीमत के गांजे की खेप झांसी पुलिस ने पकड़ी
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी` हार उठाई व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने