भोपाल, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सात दिवसीय विदेश यात्रा शनिवार को संपन्न हो गई। वे तीन दिन (13 से 16 जुलाई तक) दुबई और चार दिन (16 से 19 जुलाई तक) स्पेन के दौरे पर रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज के चुनौतीपूर्ण समय में विश्व भर के लोग व्यापारिक अवसरों और भारतीय उत्पादों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। दुबई-स्पेन यात्रा मध्य प्रदेश को वैश्विक मंच पर एक आकर्षक निवेश और पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार देर शाम सोशल मीडिया एक्स पर जारी संदेश में अपनी दुबई और स्पेन यात्रा के अंतिम चरण में राज्य की प्रगति और रोजगार सृजन के लिए किए जा रहे व्यापक प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश से जुड़े भारतीय समुदाय के साथ मिलकर राज्य के विकास के लिए नए अवसरों की खोज करना था जिससे रोजगार सृजित हो सकें।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान हमने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उद्योगों और भारतीय रेस्टोरेंट्स का भ्रमण भी किया। इस दौरान यह देखने को मिला कि बदलते वैश्विक परिदृश्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के नागरिकों ने विदेशों में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
हंसिका मोटवानी की टूटी शादी? 2 साल बाद पति से हुईं सेपरेट, सोहेल खतुरिया के गोलमोल जवाब ने भी तलाक पर लगाया ठप्पा!
JDU Says Nitish Kumar Will Again Be CM Of Bihar: 'फर्स्ट डिवीजन आए या थर्ड सीएम तो नीतीश कुमार ही बनेंगे', जेडीयू ने कर दिया एलान
सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस' का निधन, 20 साल से कोमा में थे
तमिलनाडु: मेट्टूर डैम तीसरी बार भरकर पूरी क्षमता पर पहुंचा, बाढ़ का अलर्ट जारी
WCL: SA और WI के बीच मैच में रोमांच की हदें हुईं पार, बॉल आउट से हुआ मैच का फैसला