धर्मशाला, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुये नूरपुर में दो नशा तस्करों से 596 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही की है.
Police Station नूरपुर की टीम को यह सफलता लदौड़ी में नाकाबंदी के दौरान उस समय मिली जब टैक्सी गाड़ी नम्बर एचपी 01-डीए-0585 (मारुति एरटिगा) में सवार मुंशी राम पुत्र राम लाल निवासी गांव व डाकखाना लदौड़ी जिला कांगड़ा व अभिषेक पठानिया पुत्र कुशल सिंह निवासी गलूं डाकखाना लदौड़ी तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा की गाड़ी की तलाशी ली. पुलिस ने इस दौरान इनके कब्जे से 596 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की. जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना नूरपुर में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज करके उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है. भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा.
एसपी ने बताया कि दौराने जांच यह भी पाया गया है कि गिरफ्तार आरोपी मुंशी राम पुत्र राम लाल उपरोक्त एक कुख्यात तस्कर है, जिस पर अन्य भी मामले दर्ज हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like

मशरूम लेडी के नाम से मशहूर है हरियाणा की ये महिला, 5 साल पहले शुरू की खेती, आज है 1.20 करोड़ का टर्नओवर

'झूठी खबरें...', माही विज का जय भानुशाली संग तलाक की खबरों पर फूटा गुस्सा, भड़कते हुए बोलीं- लीगल एक्शन लूंगी

पुष्कर मेले में घोड़ों की बिक्री-खरीद पर लगेगा 5 फीसदी जीएसटी, आदेश जारी, अश्व पालक मायूस

मशहूर रेस्टोरेंट में घुसे..पहले संबंध बनाए फिर की चोरी, कैमरे में कैद हुआ चोरों का रोमांस

Devi Saraswati: जाने 24 घंटे में किस समय आपकी जबान पर विराजती हैं मां सरस्वती, हर बात हो जाती हैं सच





