— स्क्रीनिंग के दौरान 829 महिलाएं संभावित ब्रेस्ट कैंसर से मिली पाज़िटिव
—उच्च चिकित्सा संस्थान में विशेष जांच के लिए किया गया संदर्भित
वाराणसी,29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी में मिशन शक्ति 5.0 अभियान में Monday को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 112622 महिलाओं की जांच की गयी. स्क्रीनिंग के दौरान 829 महिलाएं संभावित ब्रेस्ट कैंसर से पाज़िटिव पाई गयी, जिनको उच्च चिकित्सा संस्थान में विशेष जांच के लिए संदर्भित किया गया. इसके पहले शिविर का उद्घाटन रोहनिया से अपना दल एस के विधायक डॉ सुनील पटेल ने किया.
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है. महिलाएं हमारे परिवार की धुरी है. 30 वर्ष से ऊपर की महिलाओं में कैंसर की जांच अवश्य कराई जाए. यदि समय पर इन रोगों की पहचान कर लिया जाए तो उसका इलाज कराकर होने वाली अन्य समस्याओं से बचा जा सकता है. इस प्रकार के अभियान समय-समय पर आयोजित होते रहना चाहिए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के मार्गदर्शन एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के दिशा निर्देशानुसार जनपद में मिशन शक्ति के तहत विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में आईसीडीएस विभाग, शिक्षा विभाग, एनआरएलएम , पंचायत राज विभाग सहित ग्राम्य विकास विभाग व अन्य विभागों ने सहयोग किया. उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन के अन्तर्गत आयोजित मेगा स्वस्थ शिविरों में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग, महिलाओं के लिए निवारक, संवर्धनात्मक और उपचारात्मक सेवाएं उपलब्ध कराई गई. इसके साथ ही गैर-संचारी रोगों, टीबी रोग की जांच की गई . यह स्वास्थ्य शिविर सभी जिला स्तरीय चिकित्सालयों, शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, राजकीय चिकित्सालय, शहरी एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित शहरी एवं ग्रामीण आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर आयोजित किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
IND vs WI Test Live Telecast: भारत-वेस्टइंडीज के बीच शुरू हो रहा है टेस्ट का रोमांच, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे मैच
425 करोड़ के घर में रहने वाली 1,00,000 करोड़ की मालकिन, सूट-बूट पहन बनी बॉस लेडी, गले में टाई डाल अनन्या लगीं गजब
सीएम योगी ने बेटियों का चरण पखार कर किया मातृशक्ति को नमन
भारत की महिला शक्ति ने समुद्र की लहरों पर रचा इतिहास, श्रीलंकाई तटों के बाद भूमध्य रेखा को पार किया
दशहरा के दिन करें ये आसान उपाय, दूर होंगी आर्थिक और पारिवारिक समस्याएं