हरिद्वार, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार की देर रात्रि शहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दुर्घटना में दो बाईक सवार कांवड़ियों की मौत हो गई। मृतक यूपी के जनपद संभल के निवासी थे और बाइक पर सवार होकर कांवड़ लेने आ रहे थे।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।
पुलिस विभाग के मुताबिक बाईक सवार दोनों कांवड़िए गंगाजल लेने के लिए यूपी के जनपद संभल से आ रहे थे। जैसे ही वह चण्डी पुल पर पहुंचे तो उनकी बाईक अनियंत्रित होकर फिसल गयी। जिस कारण दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। मृतकों की पहचान सुरेश उम्र 26 वर्ष पुत्र भगवान स्वरूप निवासी शाहाबाद थाना बबराला, जिला संभल व अरविंद उम्र 30 वर्ष पुत्र सोमपाल निवासी चकरपुर, थाना केला देवी, जिला संभल यूपी के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस में मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
हंसिका मोटवानी की टूटी शादी? 2 साल बाद पति से हुईं सेपरेट, सोहेल खतुरिया के गोलमोल जवाब ने भी तलाक पर लगाया ठप्पा!
सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस' का निधन, 20 साल से कोमा में थे
तमिलनाडु: मेट्टूर डैम तीसरी बार भरकर पूरी क्षमता पर पहुंचा, बाढ़ का अलर्ट जारी
WCL: SA और WI के बीच मैच में रोमांच की हदें हुईं पार, बॉल आउट से हुआ मैच का फैसला
WWE ने पार की सभी हदें, महिला रेसलर के साथ किया ऐसा, आपको भी नहीं होगा यकीन