अगली ख़बर
Newszop

टेबल फैन लगाते समय करंट की चपेट में आई वृद्धा, मौत

Send Push

मीरजापुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जमालपुर थाना क्षेत्र के सहिजनी-हरदी गांव में मंगलवार दोपहर 64 वर्षीय वृद्धा कृष्णावती पटेल की करंट लगने से मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और स्वजन रो-रोकर बेहाल हो उठे.

जानकारी के अनुसार, दोपहर में बिजली आने पर कृष्णावती पटेल टेबल फैन लगा रही थीं. इस दौरान फैन का तार कटा हुआ होने के कारण अचानक करंट प्रवाहित हो गया और वह उसकी चपेट में आ गईं. करंट लगने से वृद्धा गंभीर रूप से झुलस गईं. स्वजनों ने आनन-फानन में उन्हें नजदीकी निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतका के पति मन्नू पटेल की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही कृष्णावती पटेल का अंतिम संस्कार कर दिया. इस सम्बंध में थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं दी गई है.

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें