रांची, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रांची के समाहरणालय स्थित सदर एसडीओ ऑफिस में पिस्तौल लहराने वाले व्यक्ति नागेश्वर महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए नागेश्वर को एक पिस्तोल और दस गोली के साथ गिरफ्तार किया है.
यह घटना समाहरणालय ब्लॉक ‘बी’ के कमरा संख्या-210 (सदर एसडीओ ऑफिस) में हुई. कार्यालय के कर्मचारी उस समय अपने-अपने स्थानों पर बैठकर सरकारी कार्यों का निष्पादन कर रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर करीब तीन बजे एक व्यक्ति कमरे में आया और उसने बड़गांई अंचल से संबंधित ऑन-लाइन प्रमाण पत्र के काम के बारे में पूछताछ की.
कर्मचारियों ने उसे बताया कि बड़गांई अंचल का कार्य देखने वाले संबंधित स्टाफ अवकाश पर हैं और उन्हें अवकाश के बाद आने का अनुरोध किया गया. यह सुनते ही वह व्यक्ति अमर्यादित व्यवहार पर उतर आया और अपशब्दों का प्रयोग करने लगा. जब कर्मचारियों ने उसे शांत करने का प्रयास किया, तो उसने उन्हें तुम लोग दो कौड़ी की नौकरी करता है, और हमें समझाता है’ कहकर अपमानित किया. अपमानजनक बातें कहने के तुरंत बाद, व्यक्ति ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाली और लहराना शुरू कर दिया. इस घटना से कार्यालय में हड़कंप मच गया.
कोतवाली डीएसपी ने Saturday को जानकारी देते हुए बताया कि 24 अक्टूबर को दोपहर लगभग 3.00 बजे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, एक व्यक्ति ने सरकारी कर्मचारियों को धमकाते हुए कमर से पिस्तौल निकाल कर लहरा दी. कर्मचारियों ने साहस दिखाते हुए उसे काबू किया और तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

क्या धर्म की वजह से नहीं हुआ इंडिया ए में सरफराज खान का चयन? पूर्व चीफ सिलेक्टर ने सब साफ कर दिया

वनडे सीरीज : कप्तान हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड को संकट से निकाला, न्यूजीलैंड को 224 रन का लक्ष्य

अंता उपचुनाव से पहले BJP को बड़ी राहत, निर्दलीय प्रत्याशी रामपाल मेघवाल ने नामांकन वापस लिया, जानिए क्यों

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पत्रकारिता के पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी को जयंती पर किया नमन

सीना फट गया पैर की खाल उधड़ी मोबाइल पर बात करते` हुए नेक बैंड में ब्लास्ट युवक की दर्दनाक मौत




