दमोह, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) मिशन अस्पताल के एक मामले में आरोपित तथाकथित डॉ.एन जॉन केम उर्फ नरेन्द्र विक्रमादित्य यादव अपने उपर लगाये गये आरोपों के पर न्यायालय में स्वयं अपना पक्ष रखेगा. मध्यप्रदेश के दमोह में आज जेल से तथाकथित डाक्टर को लेकर पुलिस दमोह न्यायालय पहुंची जहां उसको द्वितीय जिला न्यायाधीश धर्मेश भट्ट के न्यायालय में पेश किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल उप अधीक्षक के माध्यम से डाक्टर द्वारा न्यायालय को एक पत्र के माध्यम से स्वयं की पैरवी करने की अनुमति चाही थी. न्यायालय द्वारा इसी पत्र की पुष्टि के लिये उसको आहुत किया था. शुक्रवार दोपहर लगभग 3 बजे आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर न्यायाधीश के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत किया गया. न्यायाधीश के द्वारा उसके तर्को से सहमत होते हुये उसे अपनी पैरवी करने की अनुमति प्रदान कर दी.
मामले को लेकर हमने एडीपीओ सतीश कपस्या से चर्चा की तो उन्होने बताया कि कानून में यह प्रावधान है कि आरोपी अपना पक्ष न्यायालय के सामने रख सकता है. न्यायालय ने कानून के तहत अनुमति प्रदान की है जिसके अनुसार अब आगे आरोपित डाक्टर अपनी पैरवी करेगा.
उन्होने बताया कि वह किसी अधिवक्ता या फिर विधिक सेवा प्राधिकरण से सलाह ले सकता है लेकिन पैरवी स्वयं करेगा. ज्ञात हो कि आरोपित तथाकथित डॉ.एन जॉन केम उर्फ नरेन्द्र विक्रमादित्य यादव उस समय चर्चाओं में आया था जब दमोह के मिशन अस्पताल का मामला चल रहा था और डा.पर फर्जी डिग्री के आधार पर चिकित्सा करने एवं चिकित्सा के दौरान कुछ लोगों की मौत का आरोप लगा था. पुलिस ने उसको Uttar Pradesh से गिरफतार किया था जो अभी पिछले कई महिनों से जेल में बंद है.
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like

दिल्ली में मोबाइल चोर को पकड़ने चलती ट्रेन से कूदा यात्री, घर तक किया पीछा, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली में आज से माल ढोने वाले इन वाहनों पर लगी रोक, समझ लीजिए किसे मिलेगी एंट्री और किसे नहीं?

अभिषेक ने ऐश्वर्या पर प्यार लुटाते हुए बर्थडे पर जब किया विश, सिंदूर-मंगलसूत्र के साथ पीले सूट में छाईं बच्चन बहू

NZ vs BAN: रूट-ब्रूक और डकेट-स्मिथ सब हुए फ्लॉप, इंग्लैंड टीम ने बनाया ODI में शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड

राजस्थान में दर्दनाक हादसा: स्कूल वैन और बोलेरो की भिड़ंत में 2 मासूमों की मौत, 7 बच्चे कोटा रेफर, तीन का इलाज इटावा अस्पताल में जारी




