मुरैना, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के श्यामपुर खुर्द गांव में sunday की दोपहर जमीन विवाद के चलते परिवार के लोगों ने ही रामखिलाड़ी और दो अन्य पर प्राण घातक हमला कर दिया तथा ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. इस हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं. थाना प्रभारी का कहना है कि फरियादी पक्ष हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाना चाहता है, जबकि ऐसी गंभीर चोट नहीं है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार sunday की दोपहर 2 बजे के लगभग राम खिलाड़ी शर्मा 70 वर्ष निवासी श्यामपुर खुर्द अपने परिवार के जगदीश शर्मा 67 वर्ष एवं घनश्याम शर्मा 28 वर्ष के साथ खेत जोत रहे थे, तभी आरोपी गिर्राज शर्मा, कौशलेंद्र शर्मा, संतोष शर्मा, नवनीत शर्मा, गौरव शर्मा, अंकित शर्मा ट्रैक्टर पर लाठी एवं अन्य हथियार लेकर आए और तीनों लोगों पर हमला बोलकर मारपीट शुरू कर दी. यही नहीं जगदीश शर्मा पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास भी किया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में तीनों लोग घायल हो गए जिससे गांव में दहशत फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भेजा. इस मामले में थाना प्रभारी जितेंद्र दोहरे ने बताया कि फरियादी पक्ष आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाना चाहता है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही चोटों के आधार पर मामला दर्ज होगा.
हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
You may also like

चीन के दुश्मन को भारत कस रहा 'चाबी'...इस महाप्लान से ड्रैगन चारों खाने चित!

Tej Pratap Yadav: जलेबी-मछली पकड़नी थी तो राहुल गांधी रसोइया बनते, राजनीति में क्यों आए.. तेज प्रताप का टका-सा सवाल

बदल रहा पुलिस के काम तरीका! नौकरी चाहते हैं तो पता होने चाहिए नए जमाने के ये स्मार्ट तरीके

सुर्खियों में आने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य देश का नुकसान करते हैं : उमा भारती

बटन वाले इस फोन में मिलती है टचस्क्रीन, आएगा स्मार्टफोन का मजा, कीमत सुनकर कर देंगे ऑर्डर





