इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट में जोस बटलर का धमाल देखने को मिला है। आईपीएल 2025 में धमाल मचाने के बाद, बटलर अब टी20 ब्लास्ट में गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं। जोस बटलर टी20 ब्लास्ट में लंकाशायर की ओर से खेल रहे हैं। वहीं, टी20 ब्लास्ट में यॉर्कशायर और लंकाशायर के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में जोस बटलर की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिली, जिसकी बदौलत लंकाशायर ने यॉर्कशायर को 21 रनों से हरा दिया।
जोस बटलर ने खेली तूफानी पारी
जोस बटलर आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के लिए धमाल मचाते नजर आए थे। जिसके बाद अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का तूफानी अंदाज टी20 ब्लास्ट 2025 में देखने को मिल रहा है। जोस बटलर ने यॉर्कशायर के खिलाफ 46 गेंदों में 77 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी पारी के दौरान बटलर ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। इस दौरान बटलर का स्ट्राइक रेट 167.39 रहा।
यॉर्कशायर 153 रनों पर ऑलआउट
Jos Buttler delivers in the Roses clash 💥
— FanCode (@FanCode) July 17, 2025
A composed 77 off 46 helps Lancashire seal the clash by 21 runs 👊#VitalityBlast #LANvYOR #JosButtler pic.twitter.com/n1ahd5Ibt2
इस मैच में, लंकाशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 174 रन बनाए। इसमें जोस बटलर के 77 रन शामिल थे। इसके अलावा, फिल साल्ट ने 29 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए। वहीं, लंकाशायर के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, जबकि 3 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। यॉर्कशायर की ओर से गेंदबाजी करते हुए एम मिल्नेस, जे थॉम्पसन और ज़फर चौहान ने 2-2-2 विकेट लिए।
इसके बाद, यॉर्कशायर की टीम 19.1 ओवर में 153 रनों पर ऑलआउट हो गई। यॉर्कशायर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल्ला शफीक ने 34 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। लंकाशायर की ओर से गेंदबाजी करते हुए जेम्स एंडरसन ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लिए। इसके अलावा ल्यूक वुड ने 2 विकेट लिए।
You may also like
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी : चौथे टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह चोटिल
भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स मैच पर बोलीं सपा सांसद रुचि वीरा, 'खेल और कला सीमाओं से परे'
मप्रः आवश्यक भूमि दस्तावेज नहीं होने पर 250 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द
ठाकुरद्वारा में देर रात मंडराया रहस्यमयी ड्रोन, लोगों में मची अफरा-तफरी!
भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर गंभीरता से विचार करना चाहिए : योगेश कदम