कभी-कभी लोग जोश में ऐसी गलतियाँ कर बैठते हैं कि हंसी का पात्र बन जाते हैं। एक महिला ने भी कुछ ऐसा ही किया और जंगल के बीचों-बीच एक तालाब के ऊपर झूले पर झूलती हुई एक एडवेंचर का आनंद लेती नज़र आ रही है। इस वीडियो में महिला की ओवरस्मार्टनेस ने उसे खतरे में डाल दिया। जैसे ही यह वीडियो X पर वायरल हुआ, लोगों की मज़ेदार प्रतिक्रियाएँ आने लगीं।
बहुत बुरा हुआ। 🤣😅 pic.twitter.com/jcEtIXaGq4
— The Advocate (@theadvocate26) September 8, 2025
X पर वीडियो वायरल हुआ
इस वीडियो को X पर @theadvocate26 नाम के एक हैंडल ने शेयर किया है। इसमें महिला एक जंगल जैसी जगह पर है और उसके साथ कुछ और लोग भी वहाँ मौजूद नज़र आ रहे हैं। आप देख सकते हैं कि, इसमें पहले महिला एक चक्कर लगाती है और फिर उसके बाद तीन चक्कर और लगाती है। जब वह झूले पर पाँचवाँ चक्कर लगा रही होती है, तो उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह वहीं गिर जाती है। पानी में गिरते ही महिला पूरी तरह भीग जाती है और इस दौरान उसके आस-पास मौजूद लोग इकट्ठा होकर उसे बाहर निकालने आते हैं। इस दौरान वह हँसते हुए बाहर निकलती हुई दिखाई देती है।
यूज़र्स ने मज़ेदार प्रतिक्रियाएँ दीं
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'यह बहुत बुरा है...' कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 82 हज़ार से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूज़र ने लिखा, 'ज़्यादा एक्साइटमेंट की वजह से कुछ गड़बड़ हो गई।' एक और यूज़र ने लिखा, 'ज़्यादा एडवेंचर करना कभी-कभी आपको मुश्किल में डाल सकता है!' तीसरे यूज़र ने लिखा, 'बेचारी जलपरी बन गई!' चौथे यूज़र ने लिखा, 'भैंस तो बर्बाद हो गई...इसलिए कहते हैं कि ज़्यादा ड्रामा नहीं करना चाहिए।' एक और यूज़र ने लिखा, 'कुछ गड़बड़ हुई है, लेकिन इसमें उसकी भी गलती है।'
You may also like
धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ का व्रत सुहागिनों ने अपने पतियों की लंबी आयु के लिए के रखा निर्जला व्रत
सौरभ भारद्वाज की पटाखों पर पत्रकार वार्ता राजनीतिक कुंठा का प्रमाण: सचदेवा
त्रिपुरा : अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए 23 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंदी, टिपरा मोथा का आह्वान
1600 करोड़ की 'स्वच्छ ओडिशा' योजना को मंजूरी, शहरी स्वच्छता को मिलेगा बढ़ावा
ओडिशा सरकार ने प्रमुख विभागों में बड़े पैमाने पर नौकरशाही फेरबदल किया