इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों मौसम बदलाव के दौर से गुजर रहा है। बारिश पर ब्रेक लगने के बाद प्रदेश के कई शहरों में ठंड का प्रभाव नजर आया। अब लगातार दिन के तापमान में रात के मुकाबले तेजी से बढ़ोतरी रिकॉर्ड हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के के सभी भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, इस माह के आखिरी सप्ताह तक राजस्थान के अधिकांश जिलों में मौसम में प्रकार परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस दौरान रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज होगी, जिसके चलते सुबह और रात में ठंड का असर बढ़ेगा। वहीं दिन में हल्की गर्मी का प्रभाव अभी देखने को मिलेगा।
फिलहाल राजस्थान में उत्तर हवाओं के प्रभाव से अधिकांश भागों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से 1-4 डिग्री नीचे तापमान में परिवर्तन नजर आया है। मौसम विभाग के अनुसार, इस माह के आखिरी सप्ताह तक पूरी सर्दी का असर शुरू होगा, लेकिन अभी प्रदेश के अधिकांश जिलों में विंड पैटर्न में बदलाव से दिन में पश्चिमी हवाएं चलने से मौसम में सिर्फ सुबह और रात में हल्की सर्दी का अहसास महसूस लोगों को हो रहा है, जो जल्द ही लोगों को दिन में भी इसका अहसास होगा।
जयपुर में आज इतना रह सकता है तापमान
राजधानी जयपुर में आज तापमान 23.4; तक रह सकता है। वहीं जोधपुर में 22;, उदयपुर में 21.8;, कोटा में 22.6, बीकानेर में 26.6; और श्रीगंगानगर में 26.7; तक तापमान आज रह सकता है। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में आज हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं प्रदेश के अन्य सभी जिलों में दिन के समय तेज धूप रहेगी।
PC:navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Government Jobs: बीएसएफ की इस भर्ती के लिए 16 अक्टूबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जान लें आप
टाइम मशीन होती तो ममता बनर्जी को बाबर के युग में भेज देते: सुकांत मजूमदार
रेलवे ट्रैक पर गिरी बाइक उठाने में कट गया युवक, दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल
सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' : जीने का सलीखा सिखाने वाली 'राम की शक्ति पूजा', 'सरोज स्मृति' जैसी रचनाओं के रचयिता
रोहित-विराट ICC WORLD CUP 2027 खेलेंगे या नहीं? गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेस में किया साफ़, दे दिया सबसे बड़ा सवाल का जवाब