खेल डेस्क। टी20 एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जीत का छक्का लगाया। भारतीय टीम ने ग्रुप चरण के तीनों मैच जीतने के बाद सुपर चार में भी जीत की हैटि्रक लगाई। हालांकि सुपर चार के अन्तिम मैच में भारत को सुपर ओवर में जीत मिली है। मैच में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका प्लेयर ऑफ द मैच बने।
उन्होंने दुबई के मैदान पर 58 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों के दम पर 107 रन की शतकीय पारी खेली। एशिया कप 2025 में पहली बार हारी हुई टीम के खिलाड़ी को मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। टॉस गंवाने के बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट गंवाकर 202 रन बनाए। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 63, तिलक वर्मा ने 49 और संजू सैमसन ने 39 रन का योगदान दिया। जवाब में सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका की शतकीय पारी के दम पर श्रीलंकाई टीम ने भी निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए।
सुपर ओवर में भारत को मिला केवल तीन रन का लक्ष्य
इसके बाद हुए सुपर ओवर में श्रीलंका ने भारत को केवल तीन रन का लक्ष्य दिया। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल दो रन ही दिए। इस ओवर में दो विकेट भी हासिल किए। इसके बाद कप्तान सूर्याकुमार यादव ने वानिंदु हसरंगा की पहली गेंद पर तीन रन दौड़कर भारत को आसान जीत दिला दी। भारतीय टीम अब एशिया कप के फाइनल में कल पाकिस्तान से भिड़ेगी।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
BSNL के 4 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, कम खर्च में मिलेगा ज्यादा फायदा
करूर रैली हादसा: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज उज्जैन में नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन का करेंगे भूमिपूजन
Bastar Dussehra: बस्तर दशहरे में शामिल होंगे अमित शाह, 75 दिन चलता है समारोह, नक्सलवाद के गढ़ में त्योहारों की धूम
कानपुर और कन्नौज का बनेगा टूर पैकेज, इको टूरिज्म विकास बोर्ड की पहल, लोगों को मिलेगा रोजगार