खेल डेस्क। दर्शकों को अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का रोमांच देखने को मिलेगा। ये सीरीज आज से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के मैच दर्शक फ्री में देख सकेंगे। दर्शक सीरीज के मैच स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉट स्टार के अलावा दूरदर्शन स्पोर्ट्स यानी डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकेंगे। डीडी स्पोर्ट्स पर मैच देखने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
मैच देखने के लिए शर्त केवल इतनी है कि आपके पास डीडी फ्री डिश होनी चाहिए। ऐसा होने पर आप बिना किसी खर्च के आसानी से अपने घर पर बैठकर मैच देख सकते हैं। दूरदर्शन स्पोर्ट्स ने इस बात की जानकारी दी है। दूरदर्शन स्पोर्ट्स ने बताया गया है कि उनकी ओर से भी पांच मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। आज से शुरू हो रही पांच मैचों की इस सीरीज के मैच दोपहर 1:45 बजे से शुरू होंगे। आज हम आपको सीरीज के कार्यक्रम की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
इस दिन खेला जाएगा अन्तिम मैच
सीरीज का टी20 सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है। इसी कारण पांच मैचों की ये सीरीज अक्टूबर से शुरू होकर नवंबर तक चलेगी। टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मैच आज कैनबरा में खेला जाएगा। दूसरा मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। दो नवंबर को सीरीज का तीसरा मैच होबार्ड में होगा। 6 नवंबर को टी20 सीरीज का चौथा मैच गोल्ड कोस्ट में खेलना जाएगा। 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। इसी सीरीज को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया था।
PC:jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

हमारा सपना है कि मेड इन चाइना नहीं मेड इन बिहार बने : राहुल

केरल सरकार की छात्रों को अनुपम देन, 400 करियर विकल्प वाला डिजिटल प्लेटफॉर्म किया लॉन्च

आईआईटी जोधपुर के शोधकर्ताओं की बड़ी उपलब्धि, एक्सक्लूसिव फुटेज में देंखे विकसित किया हल्का और अत्यधिक तापमान-सहिष्णु टाइटेनियम एल्युमिनाइड मिश्र धातु

रेप केस में दोषी आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से 6 महीने की जमानत, फुटेज में देंखे मेडिकल आधार पर मिली राहत

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल, जल्द बदलेगी सीएसटी टीम, एक्सक्लूसिव फुटेज में देंखे संगठित अपराध और मादक तस्करी पर सख्ती की तैयारी





