जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब निर्दलीय चुनाव लड़ चुके नरेश मीणा को लेकर मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने एक्स के माध्यम से दी है। अशोक गहलोत ने नरेश मीणा के राजनीति कॅरियर को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने मीडिया द्वारा नरेश मीणा को लेकर के किए गए प्रश्न के जवाब में बोल दिया कि वो नौजवान आदमी है, उनको थोड़ा सब्र रखना चाहिए, उनका लंबा कॅरियर है।
अशोक गहलोत ने कहा कि नरेश मीणा को लेकर आगे कहा कि मुझ से भी एक बार वो मिले थे, मैं चाहूंगा कि वो भी थोड़ा शांत स्वभाव रखें अपना, लंबी रेस का घोड़ा हो सकता है वो पर अपने जो उनका गुस्सा है उसको वो ठंडा कर लें।
नरेश मीणा शांत दिमाग से बात करें सब को साथ लेकर चलने की बात करें
गहलोत ने कहा कि नरेश मीणा शांत दिमाग से बात करें सब को साथ लेकर चलने की बात करें तो उनका लंबा कॅरियर है, वो हो सकता है कि वो कामयाब भी हों। जल्दबाजी करेंगे तो वो आप जानते हो जल्दबाजी करता है वो ठोकर खा जाता है, हम चाहेंगे वो ठोकर नहीं खाएं।
अंता विधानसभा उप चुनाव में किया कांग्रेस की जीत का दावा
अशोक गहलोत ने 11 नवम्बर को होने वाले अंता विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर कहा कि इसका फैसला भी आजकल में जल्दी होने की उम्मीद है और उसके बाद में सब लोग लग जाएंगे काम में और सीट निकाल लेंगे हम लोग।
PC:X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
तेजस्वी की उम्मीदों पर कांग्रेस ने फेरा पानी, चुनाव से पहले ही जूतम-पैजार
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बड़ा हादसा, भूस्खलन में बस सवार 10 लोगों की मौत
रायबरेली : कांग्रेस का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला
फिर शुरू हुआ टाटा की इन कारों का प्रोडक्शन, ब्रिटेन तक खुशी का माहौल, इसलिए हुआ था बंद
कांतारा: अध्याय 1 पर दर्शकों का प्यार, निर्माताओं ने की अपील