इंटरनेट डेस्क। भजनलाल सरकारमें कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अब आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल को एक सलाह दे डाली है। खबरों के अनुसार, भाजपा नेता ने कहा कि हनुमान बेनीवाल ने जिस तरह नरेश मीणा के मंच से उनके लिए शब्दों का प्रयोग किया, वह अनुचित था। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अब नागौर सांसद बेनीवाल को सलाह देते हुए बोल दिया कि सोच-समझकर बोलना चाहिए। मैंने हमेशा समाज के युवाओं को आगे बढ़ाया है, एक लंबी लिस्ट है जिन लोगों को मैंने राजनीति में आगे बढ़ाया और आज वे अलग-अलग पदों पर आसीन हैं।
इस दौरान मीणा ने ये बोल दिया कि उनका राजनीतिक कॅरियर संघर्ष से बना है, मैंने यह मुकाम किसी चुनावी रैली या किसी के सहारे नहीं बनाया है। प्रदेश में आरएलपी या तीसरे मोर्चे की संभावनाओं पर भी किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि यह प्रयोग पहले भी किया जा चुका है और हर बार असफल रहा है।प्रदेश की सियासत में यह संभव नहीं है। हालांकि इस दौरान उन्होंने ये भी बोल दिया कि आरएलपी कामयाब होती है किसान का बेटा मुख्यमंत्री बनता तो अच्छी बात है।
राजे और भजनलाल दोनों का एक रथ पर सवार होकर प्रचार करना कार्यकर्ताओं के लिए सकारात्मक संदेश
इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने अंता विधानसभा सीट के उप चुनाव में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक साथ चुनाव प्रचार करने को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने इसे पार्टी एकजुटता का बड़ा संकेत बताया। दोनों नेताओं का एक रथ पर सवार होकर प्रचार करना कार्यकर्ताओं के लिए सकारात्मक संदेश है।
PC:hindi.moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

Delhi Red Fort Blast : 4 लाख फुटफॉल पर मंडराया साया... लाल किला धमाके का एशिया के सबसे बड़े थोक बाजार पर कितना असर?

कड़ी मेहनत के बाद भी कम नहीं हो रहा वजन? बेहतर नींद से बनेगी बात

दिल्ली में लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, पुलिस कमिश्नर ने मौतों की पुष्टि की

आप मेरा गला काट सकते हैं… वोटबंदी नोटबंदी की तरह'‑ क्या सुर्खियों में ममता बनर्जी का आरोप

कहीं हो ना जाए 1983 वर्ल्ड कप टीम वाला हाल, सुनील गावस्कर ने भारतीय महिला टीम को दे डाली चेतावनी





