अगली ख़बर
Newszop

Shreyas Iye की चोट को लेकर बीसीसीआई ने दिया ये ताजा अपडेट

Send Push

खेल डेस्क। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर नहीं है। खबर ये है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग करते समय चोटिल हुए श्रेयस अय्यर को इंटरनल ब्लीडिंग हुई, जिससे वह पिछले कई दिनों से आईसीयू में भर्ती हैं। ये चोट लगने के बाद वह ड्रेसिंग रूम में लौट गए। फिर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से श्रेयस अय्यर की सेहत को लेकर अपडेट दिया गया है। बीसीसीआई ने जानकारी दी कि अय्यर की हालत अभी स्थिर है और उनकी अच्छी देखभाल हो रही है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से देश के इस स्टार क्रिकेटर की चोट की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है।

बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम के डॉक्टर श्रेयस अय्यर के साथ सिडनी में रहेंगे और उनकी रोज की हेल्थ अपडेट लेंगे। आपको बता दें के तीन मैचों की सीरीज के अन्तिम मुकाबले में एलेक्स कैरी का कैच लेने के चक्कर में श्रेयस अय्यर गिर पड़े थे। इससे उनकी पसलियों में चोट लग गई थी।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें