इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे है। सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में बारिश के दौर के बाद आज सर्दी का असर दिखा, सुबह के समय लोगों को ठंडी हवाओं के साथ में सर्दी का सामना करना पड़ा। अरब सागर में बना डिप्रेशन सिस्टम अब कमज़ोर पड़ गया है, लेकिन, इसका असर अभी भी जारी है। मंगलवार को राजसमंद के आमेट में तेज बारिश के बाद सड़कें पानी में डूब गई। जयपुर के ग्रामीण इलाकों में भी हल्की बारिश देखने को मिली।
कई जिलों में हुई बारिश
पिछले 24 घंटे की बात करें तो जालौर में 12एमएम, उदयपुर के लसाड़िया में 10, सलूंबर में 5, झालड़ा में 3, बाड़मेर के बायतू, गिद्दा में 6-6, पाटौदी में 13, चित्तौड़गढ़ में 2, डूंगरपुर में 1एमएम बरसात दर्ज हुई। वहीं, पाली, जोधपुर, जैसलमेर के कुछ इलाकों में भी देर शाम और रात को हल्की बारिश दर्ज हुई। इधर पिलानी, अलवर, टोंक, सीकर, दौसा, झुंझुनूं, जिला चूरू में मंगलवार को दिनभर आसमान साफ रहा और तेज धूप रही।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आज से बारिश में कमी आएगी। आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है, मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की कोई संभावना नहीं है और आसमान साफ रहेगा। उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी,. विशेष रूप से उत्तर और पूर्वी राजस्थान में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है।
pc- patrika news
You may also like

साउथ के 2 सुपरस्टार्स कमल हासन और रजनीकांत एक फिल्म में साथ, लेकिन डायरेक्टर का नाम देख बिदके फैंस- गलत फैसला

ज़ोहरान ममदानी की पत्नी रमा की इतनी चर्चा क्यों?

बिहार के भविष्य और लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर वोट की अहम भूमिका: नित्यानंद राय

भारत में अक्टूबर में कारोबारी गतिविधियां बढ़ीं, सर्विसेज पीएमआई 58.9 रहा

Gooseberry Benefits : एक छोटा सा फल, लेकिन फायदे अनेक, क्या आप जानते हैं इसके ये 5 बड़े फायदे?




