अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीजके बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दिन भारतीय गेंदबाजोंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को महज़ 162 रन पर समेटदियाए भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज पर कहर बनकर टूटे। सिराज ने 4 विकेट जसप्रीत बुमराह ने 3 एकुलदीप यादव ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट हासिल किया। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद से घातक गेंदबाजी की और कैरेबियाई शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया।
सिराज ने तेग नारायण चंद्रपॉल 0 एलिक एथानाज 12 और ब्रैंडन किंग 13 को पवेलियन भेजा। जबकि बुमराह ने जॉन कैंपबेल 8 को बोल्ड किया। थोड़ा संभलने की कोशिश शाई होप 26 और चेज़ ने की और 50 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन कुलदीप यादव ने होप को बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बादलंच के बाद भी भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा। सिराज ने कप्तान चेज़ ; 24 को आउट किया। वाशिंगटन सुंदर ने खैरी पियरे ;11 को पवेलियन भेजा।
अंत में बुमराह ने दो यॉर्कर पर जस्टिन ग्रीव्स 32 और जोहानलेन 1 को बोल्ड कर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी।कुलदीप यादव ने आखिरी विकेट लेकर कैरेबियाई पारी का अंत 162 रनों पर कर दिया।
You may also like
'कांग्रेस काल में लोकतंत्र खतरे में था' आपातकाल का जिक्र कर केसी त्यागी ने किया राहुल गांधी पर पलटवार
बीएसई ने सितंबर में 190 निवेशकों की शिकायतों का किया समाधान
Job News असिस्टेंट इंजीनियर के 285 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक आवेदन करने का है मौका
शरद पूर्णिमा 2025: इस बार भद्रा और पंचक का साया, जानें तारीख और खास बातें!
झुंझुनू में पांच करोड़ के गांजा के साथ दो गिरफ्तार