इंटरनेट डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75 वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन को पूरे देश में पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों की और से बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं। वहां सरकारों की ओर से सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह सेवा पखवाड़ा आज 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक मनाया जाएगा।
इस दौरान राज्य सरकार की ओर से सरकारी कामकाज को गति देने और लोगों को राहत देने के लिए सभी कामकाज को शिविर के जरिए एक ही छत के नीचे किए जाएंगे। खबरों की माने तो इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी पीएम मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश को विशेष सौगातें दी है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया। उन्होंने सुबह 7 बजे जयपुर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्ट में स्वच्छता अभियान का आगाज किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल ने खुद झाड़ू लगाकर अभियान की शुरुआत की। इसके बाद पूरे प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जयपुर शहर के बड़ी चौपड़ से स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाई। इसके बाद अंबेडकर सर्किल पहुंचे और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को माला अर्पित की।
pc- jansatta
You may also like
जयपुर के SMS अस्पताल में रुह कंपाने वाला हादसाः 8 की दर्दनाक मौत, मौके पर CM
job news 2025: टीजीटी टीचर के पदों पर निकली इस भर्ती के लिए कर सकते हैं आप भी आवेदन
भारत की 5 जेलें जहां घूमने का है अनोखा अनुभव
सोनम वांगचुक की रिहाई आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पत्नी ने दायर की थी याचिका
नेपाल में बारिश और भूस्खलन से तबाही, 52 की मौत, कई लापता