इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मैच आज गोल्ड कोस्ट के करारा ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 1.45 बजे शुरू होगा, भारत ने कुलदीप यादव और ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर ट्रैविस हेड को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया है।
ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंजरी से उभरने के बाद आज मैदान पर वापसी कर सकते हैं। वहीं मैथ्यू शॉर्ट को हेड की जगह ओपनिंग का मौका मिलने की संभावना है। 5 टी-20 की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अब तक 35 टी-20 खेले गए। 21 में भारत और महज 12 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली।
ऑस्ट्रेलिया में दोनों ने 15 मैच खेले, 8 में भारत और 5 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। कंगारू टीम अपने होमग्राउंड पर कभी भारत को टी-20 सीरीज नहीं हरा पाई। दोनों के बीच यहां 2 सीरीज ड्रॉ रहीं, वहीं 2 सीरीज भारत ने जीती हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like

एसीबी ने रिश्वत के बीस लाख रुपए लेकर भागे एमएलए के पीए को दबोचा

डमी अभ्यर्थी को बैठाकर चयनित हुआ तृतीय श्रेणी अध्यापक सचिन कुमार बघेल गिरफ्तार

IAS इंटरव्यूˈ में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है﹒

वॉशिंग मशीनˈ में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले﹒

हार्ट मेंˈ ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज﹒




