इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के तिमारपुर में 6 अक्टूबर को एक यूपीएससी कैंडिडेट की नृशंस हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने इस हत्याकांड की साजिश का पर्दाफाश करते हुए इस मामले में एक लड़की समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 21 वर्षीय फोरेंसिक साइंस के छात्र समेत तीन लोगों को पीड़ित का गला घोंटने, उसके शव को आग लगाने और सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
तीन आरोपी अरेस्ट
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय अमृता चौहान, 27 वर्षीय सुमित कश्यप और 29 वर्षीय संदीप कुमार के रूप में की है। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं। जांचकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने कथित तौर पर पीड़ित राम केश मीणा की हत्या की और बाद में आग लगाने और जांचकर्ताओं को गुमराह करने के लिए एलपीजी सिलेंडर का रेगुलेटर खोलने से पहले शव पर तेल, घी और अल्कोहल डाला और फिर आग लगा दी।
पुलिस ने ऐसे किया मर्डर केस का खुलासा
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 21 साल की लड़की, उसके पूर्व-बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त ने मिलकर लड़की के लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने इस हत्या को आग लगने की घटना बताकर छुपाने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक, लड़की को शक था कि उसके पार्टनर के पास एक हार्ड डिस्क है जिसमें उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो हैं। यह पूरा प्लान लड़की, अमृता चौहान, उसके पूर्व-बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप और उसके दोस्त संदीप कुमार ने मिलकर बनाया था।
pc- huskerlaw.com
You may also like

America पर टूट पड़ेˈ पुतिन, अचानक कहां दाग दी परमाणु मिसाइल! यूरोप में मचा हड़कंप!.

शादी के 6 महीनेˈ बाद प्रेगनेंट हुई बीवी, पति ने कर दी हत्या, कहा- 'मेरे बिना टच किए…'!.

पैसा सिर्फ़ संपत्ति हीˈ नहीं, संस्कार भी है! मुकेश अंबानी ने अपने बिगड़ैल बेटे को सिखाया सबक!.

अलीगढ़ में स्कूल हेड मास्टर पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप

तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने पर वक्फ कानून खत्म करने की आरजेडी की धमकी पर भाजपा का कड़ा जवाब




