इंटरनेट डेस्क। इस साल आईपीएल खेल चर्चा में आएं वैभव सूर्यवंशी का बल्ला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार रणजी ट्रॉफी का वह अपना दूसरा सीजन खेल रहे हैं, इस बार खास ये है कि बिहार की रणजी टीम में उनकी भूमिका महज एक खिलाड़ी की नहीं बल्कि उप-कप्तान की भी है।
मिलेगा कितना पैसा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वैभव सूर्यवंशी को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए हर दिन के 40000 रुपये मिलेंगे, जी हां, 14 साल के खिला़ड़ी की ये कमाई रणजी मुकाबले के आगाज के साथ ही शुरू हो जाएगी।
वैभव सूर्यवंशी हर दिन कमाएंगे 40000 रुपये
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में वैभव सूर्यवंशी हर रोज 40000 रुपये की कमाई अपनी मैच फीस के तौर पर करते दिखेंगे, रणजी ट्रॉफी में खिलाड़ियों के अनुभव के हिसाब से उनकी मैच फीस डिसाइड है, जिस खिलाड़ी के पास कम से कम 20 मैचों का अनुभव है, उसे हर दिन के 40000 रुपये मिलते हैं, अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबला वैभव सूर्यवंशी का छठा रणजी मैच होगा, इस वजह से उन्हें 40000 रुपये ही मैच फीस के तौर पर हर रोज मिलेंगे।
pc-firstpost.com
You may also like
कुछ नया करने के लिए 'राइज एंड फॉल' का हिस्सा बना : कीकू शारदा
दो दिन में 258 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, अमित शाह बोले- हथियार उठाने वालों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा
गुना के विकास कार्यों में संस्कृति और परंपरा की झलक दिखनी चाहिए: ज्योतिरादित्य सिंधिया –
2027 की करें तैयारी, झूठे आरोपों और विरोधी प्रचार से रहें सावधान: मायावती
'ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स' के 16 साल पूरे, टी-सीरीज ने टाइटल ट्रैक शेयर कर दी बधाई