इंटरनेट डेस्क। दुनिया के सबसे क्रूर आतंकी संगठन आईएसआईएस के बारे में तो आपने सुना ही होगा। उनके काले कारनामे किसी से छिपे नहीं है। वैसे उनकी अपनी ‘जन्नत’ में महिलाओं का नर्क जैसा हाल होता हैं और उन्हें ऐसा ही जीवन जीना पड़ता है। यहां भारतीय लड़कियां सोशल मीडिया के जाल में फंसकर बेची जाती हैं, यह खुलासा हुसैन जैदी फाइल्स पॉडकास्ट में किया गया।
मशहूर क्राइम जर्नलिस्ट हुसैन जैदी के इस एपिसोड में रिसर्चर करिश्मा ने इराक, सिरिया, खोरासान और अफगानिस्तान की छिपी हुई महिलाओं की नीलामी मंडियों का खौफनाक राज खोला है। करिश्मा, जो दो बार इराक गई हैं और एनजीओ-पुलिस के साथ काम करती हैं, ने बताया कि ये मंडियां गुप्त जगहों पर लगती हैं, जहां लाल-नीली कालीन बिछाकर 20-25 मर्द इकट्ठा होते हैं, महिलाओं को बालों से घसीटकर लाया जाता है।
खबरों के अनुसार इसके बाद स्टेज पर खड़ा कर उनकी बोली लगाई जाती है, अगर आपको इनकी कीमत का पता चलेगा तो आपके होश उड़ जाएंगे, इन लड़कियों को महज 50 डॉलर (करीब 4,250 रुपये) में बेच दिया जाता है, ये रेट वर्जिन लड़कियों का है. गैर-कुंवारी के लिए कीमत दो हजार तक कम कर दी जाती है। बताया जाता हैं कि भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी लड़कियां विशेष रूप से निशाने पर हैं।
pc- vecteezy.com
You may also like

कौन हैं महामंडलेश्वर टीना मां, जिन्होंने किन्नर अखाड़े से दिया इस्तीफा! सनातनी किन्नर अखाड़ा के गठन की घोषणा

उत्तराखंड में स्नेह राणा के घर जश्न, परिवार को भारत की बेटियों पर गर्व

PAK vs SA 1st ODI Match Prediction: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

NFC Recruitment 2025: 405 पदों के लिए विज्ञापन जारी, यहां देखें डिटेल्स

एआई की मदद से पुरानी तस्वीरों में पिता की मुस्कान देख इमोशनल हुईं अंकिता लोखंडे




