इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र के मौके पर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्काे रुबियो और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच अहम मुलाकात हुई और इस मुलाकात के बाद मार्काे रुबियो का एक बड़ा बयान सामने आया है। वैसे खबरों की माने तो दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा की। इस चर्चा में व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, फार्मास्यूटिकल्स और खनिज जैसे क्षेत्र शामिल रहे।
क्या लिखा रूबियों ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रुबियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, यूएनजीए में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। हमने व्यापार, ऊर्जा, फार्मास्यूटिकल्स और महत्वपूर्ण खनिज जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, ताकि दोनों देशों के लिए समृद्धि बढ़ाई जा सके। वहीं अमेरिका विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में मार्काे रूबियो ने कहा है कि भारत अमेरिका के लिए बेहद जरूरी है।
इस बात पर दिया जोर
खबरों की माने तो अमेरिकी विदेश विभाग ने एक आधिकारिक बयान में भारत को अमेरिका के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि दोनों देश व्यापार, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बयान में कहा गया, विदेश मंत्री रुबियो ने भारत सरकार के साथ निरंतर सहयोग की सराहना की और दोनों देश एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए क्वाड जैसे मंचों के माध्यम से मिलकर काम करेंगे।
pc- jagran
You may also like
हजरतगंज के व्यापारियों ने कहा- पीएम मोदी ने देशवासियों को खुशी का बोनस दिया
कैबिनेट ने दीपावली से पहले रेलवे कर्मचारियों के लिए 1,866 करोड़ रुपए के बोनस को मंजूरी दी
Vaibhav Suryavanshi ने अब वनडे में रचा इतिहास, तोड़ डाला है छक्कों का ये रिकॉर्ड
कल का मौसम 25 सितंबर 2025: यूपी-दिल्ली समेत कई राज्यों से मॉनसून की विदाई.. लेकिन अभी भी जारी रहेगा बारिश का दौर
SM Trends: 24 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल