इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अपने बड़बोलेपन और धमकी देने के लिए पहचाने जाते हैं। एक बार फिर उन्होंने धमकी दी है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि तुर्की में आज से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाली शांति वार्ता अगर नाकाम रही, तो दोनों देशों में युद्ध के हालात बन सकते हैं। ख्वाजा आसिफ ने मीडिया के सवाल पर कहा कि अगर बातचीत विफल होती है, तो हालात और बिगड़ेंगे। आसिफ ने कहा कि हमारे पास अपने विकल्प मौजूद हैं। जब पत्रकार ने पूछा कि क्या इसका अर्थ युद्ध है? इस पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि हां, सिर्फ युद्ध!
दरअसल, अफगानिस्तान में तालिबान का शासन है। तालिबान की मौजूदा सरकार पाकिस्तान से तय सीमा रेखा डूरंड लाइन को नहीं मानती है। पाकिस्तान आरोप लगाता है कि अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के आतंकियों को शरण मिली हुई है, जो उसके यहां घुसकर हमले करते हैं। वहीं, अफगानिस्तान की तालिबान सरकार आरोप लगाती है कि पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनख्वा समेत कई जगह खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के कैंप लगवा रखे हैं। तालिबान का आरोप है कि आईएसआईएस के आतंकी अफगानिस्तान में खून-खराबा करते हैं। आरोप-प्रत्यारोप की इस झड़ी में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बीते दिनों सीमा पर सैन्य टकराव भी हुआ था।
पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल समेत कई जगह एयर स्ट्राइक भी की थी। पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की जान भी गई थी। इसके बाद अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के साथ पाकिस्तान ने तुर्की की मध्यस्थता में कई दौर की शांति वार्ता की, लेकिन पहले हुई बातचीत नाकाम रही। इसके बाद अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़बोलापन दिखाते हुए अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को युद्ध की धमकी दी है। जबकि, बीते दिनों सैन्य संघर्ष में तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तान के तमाम फौजियों को मार गिराया था और कई टैंक भी कब्जे में कर लिए थे।
The post Pakistan Gives Threat To Afghanistan: ‘इस बार बातचीत विफल रही तो युद्ध होगा’, अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दी धमकी appeared first on News Room Post.
You may also like

Harnaut Voting Live: सीएम नीतीश कुमार के पैतृक क्षेत्र में जेडीयू की प्रतिष्ठा दांव पर, यहां जानें वोटिंग का लाइव अपडेट

Raghunathpur Election Live: बाहुबल की विरासत का इम्तिहान, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के उतरने से रघुनाथपुर सीट हॉटस्पॉट; जानें अपडेट

Shankh rakhne ke vastu niyam: क्या हैं घर में शंख रखने के नियम, अगर कर रहे हैं गलतियां तो फिर भुगतने पड़ सकते हैं...

हाय राम! बर्थडे वाले दिन 12 साल के अंश की उठी अर्थी, जरा सी बात के खौफ से फंदे पर झूल गया मासूम

1936 मेंˈ जन्म और 1936 में ही मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली﹒





