नई दिल्ली। समीम वानखेड़े से तो आप परिचित ही होंगे? नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी में रहते समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने ड्रग्स रखने के आरोप में बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। अब खबर है कि एनसीबी के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान व उनके रेड चिली एंटरटेनमेंट पर मानहानि का मुकदमा किया है। दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी देकर समीर वानखेड़े ने आर्यन खान की वेब सिरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में अपनी छवि को गलत तरीके से दिखाने की शिकायत की है।
एनसीबी के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े ने शाहरुख और गौरी पर मानहानि का केस किया है।रेड चिली एंटरटेनमेंट के मालिक शाहरुख औऱ उनकी पत्नी गौरी हैं। समीर वानखेड़े ने रेड चिली के साथ नेटफ्लिक्स और अन्य के खिलाफ भी अपनी अर्जी में आरोप लगाया है। मुंबई में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े ने मानहानि के केस में आरोप लगाया है कि द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में झूठी, अपमानजनक और दुर्भावना वाला कंटेंट है। जिसका उद्देश्य उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना है। आर्यन खान ने इस वेब सिरीज को डायरेक्ट किया है। नेटफ्लिक्स पर रेड चिली की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड दिखाई जा रही है।
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के एक एपिसोड में समीर वानखेड़े पर तंज कसे जाने की बात सामे आई है। इस एपिसोड में समीर वानखेड़े की तरह दिखने वाले एक शख्स को एनसीबी का अफसर बताया गया है। एपिसोड में दिखाया गया है कि एनसीबी अफसर बॉलीवुड की एक पार्टी में छापा मारने पहुंचता है। वेब सिरीज में उस अफसर का चेहरा और हाव-भाव भी समीर वानखेड़े जैसे ही हैं। समीर वानखेड़े ने कार्डेलिया क्रूज शिप से आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। आरोप लगाया गया था कि आर्यन खान के पास से ड्रग्स बरामद की गई। आर्यन खान को इस मामले में जेल में रहना पड़ा था। काफी दिन बाद शाहरुख खान के बेटे की रिहाई हो सकी थी। इस मामले में समीर वानखेड़े पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगा था। हालांकि, ये साबित नहीं हो सका।
The post Case On Shahrukh Khan: शाहरुख खान और गौरी पर एनसीबी के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े ने किया मानहानि का केस, आर्यन खान की वेब सिरीज से जुड़ा है मामला appeared first on News Room Post.
You may also like
टेस्ट से वनडे की कप्तानी तक, पूरा टाइम लाइन, टी20 विश्व कप-चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बावजूद क्यों रोहित शर्मा हटाए गए?
Who Is Sanae Takaichi In Hindi? : कौन हैं साने ताकाइची, जो बनने जा रही हैं जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री
मंदसौरः किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस 6 अक्टूबर को निकालेगी विशाल ट्रैक्टर मार्च
आगर मालवा : सोयाबीन के सही दाम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया एनएच-552 पर चक्काजाम
अहमदाबाद टेस्ट में चटकाए 7 विकेट, भारत की जीत से गदगद मोहम्मद सिराज