अगली ख़बर
Newszop

Bihar Assembly Election 2025 JDU Candidates Second List : जेडीयू ने जारी कर दी 44 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, सभी 101 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम की हुई घोषणा

Send Push

नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 44 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट भी आज जारी कर दी। इसी के साथ अब नीतीश कुमार की पार्टी के हिस्से में आई सभी 101 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान हो चुका है। एक दिन पहले ही नीतीश कुमार ने जेडीयू के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें 57 कैंडिडेट्स के नाम थे। जेडीयू की दूसरी लिस्ट में 9 महिला उम्मीदवारों के नाम हैं। वहीं 4 मुस्लिम कैंडिडेट्स को भी जेडीयू ने चुनाव मैदान में उतारा है।

बाल्मीकिनगर से धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकु सिंह, सिकटा से समृद्ध वर्मा, नरकटिया से विशाल शाह, केसरिया से शालिनी मिश्रा, शिवहर से श्वेता गुप्ता, सुरसंड से नागेन्द्र राउत, रुन्नीसैदपुर से पंकज मिश्रा, हरलाखी से सुधांशु शेखर, बाबूबरही से रीना कामत, फुलपरास से शीला मंडल, लौकहा से सतीश शाह, निर्मली से अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पिपरा से रामविलास कामत, सुपौल से विजेन्द्र प्रसाद यादव, त्रिवेणीगंज (अ.जा.) से सोनम रानी सरदार, रानीगंज (अ.जा.) से अचमित ऋषिदेव, अररिया से शगुफ्ता अजीम, जोकीहाट से जनाब मंजर आलम, ठाकुरगंज से गोपाल अग्रवाल, अमौर से सबा जफर रुपौली से कलाधर मंडल और धमदाहा से लेशी सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है।

इसी तरह से कदवा से दुलालचंद्र गोश्वामी, मनिहारी (अ.ज.जा.) से शंभु सुमन, बरारी से विजय सिंह निषाद, गोपालपुर से बुलो मंडल, सुल्तानगंज से डा. ललीत नारायण मंडल, कहलगांव से शुभानंद मुकेश, अमरपुर से जयंत राज, धोरैया (अ.जा.) से मनीष कुमार, बेलहर से मनोज यादव, चैनपुर से जमा खान, करगहर से बशिष्ठ सिंह, काराकाट से महाबली सिंह, नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी, कुर्था से पप्पु कुमार वर्मा, जहानाबाद से चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, घोसी से ऋतुराज कुमार, नबीनगर से चेतन आनंद, रफीगंज से प्रमोद कुमार सिंह, बेलागंज से मनोरमा देवी, नवादा से विभा देवी, झाझा से दामोदर रावत और चकाई से सुमिट कुमार सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

The post Bihar Assembly Election 2025 JDU Candidates Second List : जेडीयू ने जारी कर दी 44 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, सभी 101 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम की हुई घोषणा appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें