नई दिल्ली: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सूरत के एक बड़े उद्योगपति और राज्यसभा सांसद, गोविंद ढोलकिया ने शानदार तोहफे देने का ऐलान किया है। गोविंद ढोलकिया ने घोषणा की है कि वह टीम की हर सदस्य को हाथ से बने असली हीरे के गहने और उनके घरों के लिए रूफटॉप सोलर पैनल भेंट करेंगे। गोविंद ढोलकिया ने बीसीसीआई (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को एक पत्र लिखकर अपनी इस इच्छा से अवगत कराया।
ढोलकिया ने अपने पत्र में लिखा कि, 'उनकी इस असाधारण यात्रा का जश्न मनाने के लिए, हम चैंपियन भारतीय टीम की हर सदस्य को हाथ से बने असली हीरे के गहने भेंट करके सम्मानित महसूस करेंगे, यह उनके शानदार प्रदर्शन और कभी हार न मानने वाले जज्बे के लिए एक टोकन ऑफ एप्रिसिएशन होगा।' यह तोहफा भारतीय महिला खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और सफलता की चमक का प्रतीक होगा।
सोलर पैनल का अनोखा तोहफा
अपने समाज सेवा के कामों के लिए जाने जाने वाले ढोलकिया ने गहनों के अलावा एक अनूठा और स्थायी तोहफा भी देने का ऐलान किया है। उन्होंने टीम के सभी सदस्यों के घरों के लिए रूफटॉप सोलर पैनल गिफ्ट करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि 'इसके साथ ही, हम उनके घरों के लिए रूफटॉप सोलर पैनल भी गिफ्ट करना चाहेंगे, ताकि जिस रोशनी से उन्होंने हमारे देश को रोशन किया है, वह रोशनी उनके अपने जीवन में भी हमेशा चमकती रहे।'
ढोलकिया ने कहा कि 'महिला क्रिकेटरों ने अपने साहस, अनुशासन और दृढ़ संकल्प से पहले ही एक अरब भारतीयों का दिल जीत लिया है। उन्होंने जोर दिया कि यह दिल से दिया गया तोहफा उनके इस विश्वास को दर्शाता है कि सच्ची सफलता से लोगों और धरती दोनों का भला होना चाहिए।' हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने रविवार को साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर यह ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। यह तोहफा मैदान पर मिली सफलता को समाज में ऊर्जा और प्रेरणा से जोड़ने का एक बड़ा उदाहरण है।
ढोलकिया ने अपने पत्र में लिखा कि, 'उनकी इस असाधारण यात्रा का जश्न मनाने के लिए, हम चैंपियन भारतीय टीम की हर सदस्य को हाथ से बने असली हीरे के गहने भेंट करके सम्मानित महसूस करेंगे, यह उनके शानदार प्रदर्शन और कभी हार न मानने वाले जज्बे के लिए एक टोकन ऑफ एप्रिसिएशन होगा।' यह तोहफा भारतीय महिला खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और सफलता की चमक का प्रतीक होगा।
सोलर पैनल का अनोखा तोहफा
अपने समाज सेवा के कामों के लिए जाने जाने वाले ढोलकिया ने गहनों के अलावा एक अनूठा और स्थायी तोहफा भी देने का ऐलान किया है। उन्होंने टीम के सभी सदस्यों के घरों के लिए रूफटॉप सोलर पैनल गिफ्ट करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि 'इसके साथ ही, हम उनके घरों के लिए रूफटॉप सोलर पैनल भी गिफ्ट करना चाहेंगे, ताकि जिस रोशनी से उन्होंने हमारे देश को रोशन किया है, वह रोशनी उनके अपने जीवन में भी हमेशा चमकती रहे।'
ढोलकिया ने कहा कि 'महिला क्रिकेटरों ने अपने साहस, अनुशासन और दृढ़ संकल्प से पहले ही एक अरब भारतीयों का दिल जीत लिया है। उन्होंने जोर दिया कि यह दिल से दिया गया तोहफा उनके इस विश्वास को दर्शाता है कि सच्ची सफलता से लोगों और धरती दोनों का भला होना चाहिए।' हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने रविवार को साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर यह ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। यह तोहफा मैदान पर मिली सफलता को समाज में ऊर्जा और प्रेरणा से जोड़ने का एक बड़ा उदाहरण है।
You may also like

एकˈ पति ऐसा भी: शादी के बाद बीवी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, 2 फिट ऊपर उछली नई नवेली बीवी..﹒

पेशाबˈ करते वक्त जलन से हो रहे हैं परेशान? जानिए असरदार उपाय जो तुरंत देंगे आराम﹒

रोजˈ 27KM पैदल चलकर काम पर जाता था गरीब शख्स, एक दिन मिली लिफ्ट और खुल गई किस्मत﹒

सावधान!ˈ बीयर के साथ ये चीजें भूलकर भी ना खाएं वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें﹒

कोलंबिया में बंजी जंपिंग के दौरान युवती की मौत: सुरक्षा नियमों की अनदेखी का परिणाम




