नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) ने कुछ समय पहले देश के सभी बैंकों को बड़ा निर्देश दिया था। आरबीआई ने कहा था कि सभी भारतीय बैंकों को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट का डोमेन बदलकर '.bank.in' करना होगा। इसके लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया था। अब सभी बैंकों की वेबसाइट का डोमेन बदल गया है। अब बैंक की असली वेबसाइट वही है जिसमें बैंक के नाम के बाद '.bank.in' लिखा होगा। पीआईबी फैक्ट चेक ( PIB Fact Check ) ने भी इस दावे की पुष्टि की है।
पीआईबी फैक्ट चेक ने आज अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट की है। इसमें पूछा गया कि क्या भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को '.bank.in' डोमेन पर ट्रांसफर होने का निर्देश दिया है? इसके जवाब में लिखा है- हां, यह दावा सत्य है। भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) ने सभी बैंकों को निर्देश दिया था कि वे 31 अक्टूबर 2025 तक अपने मौजूदा वेब डोमेन को नए ‘.bank.in’ डोमेन में स्थानांतरित कर लें।'
बदल गया बैंकों की वेबसाइट का नामरिजर्व बैंक के इस निर्देश के बाद देश के सभी बैंकों ने अपने डोमेन बदल दिए हैं। ऐसे में बैंकों की वेबसाइट का नाम भी बदल गया है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की वेबसाइट का नया नाम sbi.bank.in हो गया है। इसी प्रकार देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी की वेबसाइट का नाम बदलकर hdfc.bank.in हो गया है। इसी प्रकार सभी बैंकों की वेबसाइट में शुरू में बैंक का नाम और उसके बाद .bank.in हो गया है।
क्यों लिया यह निर्णय?बैंकों की वेबसाइट का डोमेन बदलकर '.bank.in' रखने का मुख्य मकसद ऑनलाइन पेमेंट में होने वाले घोटालों को कम करना और डिजिटल बैंकिंग पर लोगों का भरोसा बढ़ाना है। इस खास डोमेन से ग्राहक आसानी से असली बैंकिंग वेबसाइट पहचान पाएंगे। इससे फिशिंग (नकली वेबसाइट बनाकर जानकारी चुराना) और स्पूफिंग (किसी की पहचान चुराकर धोखाधड़ी करना) जैसे हमलों से भी बचाव होगा। अगर आप बैंक की असली वेबसाइट जानना चाहते हैं तो उस बैंक के बाद '.bank.in' लिखा होगा। जैसे sbi.bank.in और hdfc.bank.in आदि।
पीआईबी फैक्ट चेक ने आज अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट की है। इसमें पूछा गया कि क्या भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को '.bank.in' डोमेन पर ट्रांसफर होने का निर्देश दिया है? इसके जवाब में लिखा है- हां, यह दावा सत्य है। भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) ने सभी बैंकों को निर्देश दिया था कि वे 31 अक्टूबर 2025 तक अपने मौजूदा वेब डोमेन को नए ‘.bank.in’ डोमेन में स्थानांतरित कर लें।'
बदल गया बैंकों की वेबसाइट का नामरिजर्व बैंक के इस निर्देश के बाद देश के सभी बैंकों ने अपने डोमेन बदल दिए हैं। ऐसे में बैंकों की वेबसाइट का नाम भी बदल गया है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की वेबसाइट का नया नाम sbi.bank.in हो गया है। इसी प्रकार देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी की वेबसाइट का नाम बदलकर hdfc.bank.in हो गया है। इसी प्रकार सभी बैंकों की वेबसाइट में शुरू में बैंक का नाम और उसके बाद .bank.in हो गया है।
क्या भारतीय रिज़र्व बैंक ने सभी बैंकों को '.bank.in' डोमेन पर स्थानांतरित होने का निर्देश दिया है?#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 12, 2025
✅ हाँ, यह दावा सत्य है।
भारतीय रिज़र्व बैंक (@RBI) ने सभी बैंकों को निर्देश दिया था कि वे 31 अक्टूबर 2025 तक अपने मौजूदा वेब डोमेन को नए ‘.bank.in’ डोमेन में… pic.twitter.com/MiR5N3KRT9
क्यों लिया यह निर्णय?बैंकों की वेबसाइट का डोमेन बदलकर '.bank.in' रखने का मुख्य मकसद ऑनलाइन पेमेंट में होने वाले घोटालों को कम करना और डिजिटल बैंकिंग पर लोगों का भरोसा बढ़ाना है। इस खास डोमेन से ग्राहक आसानी से असली बैंकिंग वेबसाइट पहचान पाएंगे। इससे फिशिंग (नकली वेबसाइट बनाकर जानकारी चुराना) और स्पूफिंग (किसी की पहचान चुराकर धोखाधड़ी करना) जैसे हमलों से भी बचाव होगा। अगर आप बैंक की असली वेबसाइट जानना चाहते हैं तो उस बैंक के बाद '.bank.in' लिखा होगा। जैसे sbi.bank.in और hdfc.bank.in आदि।
You may also like

India Oil Demand: ना अमेरिका, ना चीन... अगले दशक में भारत रहेगा सबसे आगे, इस सेक्टर में बदल रही तस्वीर

'दिल्ली क्राइम सीजन 3' में मेरा किरदार चूहे की तरह है : सायनी गुप्ता

IND vs SA 2025: 'मोर्ने मोर्केल अब दुश्मन हैं' कोलकाता टेस्ट मैच से पहले बोले ग्रीम स्मिथ

मंदिर में घुसाˈ सामान चुराया फिर वहीं घोड़े बेचकर सो गया चोर! गांववालों की पड़ी नजर सुबह उठा तो…﹒

मुख्यमंत्री ने किया शासनादेशों के द्वितीय संकलन का विमोचन




