अगली ख़बर
Newszop

अमेरिका से पीएचडी करने वाले शख्स ने बांद्रा के होटल में किया महिला का रेप, मुंबई में लव-सेक्स और धोखे का सनसनीखेज मामला

Send Push
मुंबई: मुंबई की बांद्रा थाना पुलिस ने अमेरिका में पीएचडी कर रहे 29 साल के रिसर्च स्कॉलर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह केस रिसर्च स्कॉलर पर साथ में पढ़ने वाली 31 साल की युवती की शिकायत पर दर्ज किया है। युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि रिसर्च स्कॉलर युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसकसे बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस के अनुसार रिसर्च स्कॉलर ने पढ़ाई करने के लिए युवती को होटल में बुलाया था। इसके बाद वहां पर उसने गंदी हरकत की। यह घटना बांद्रा के एक होटल में हुई।





बांद्रा से लेकर US तक यौन शोषण


बांद्रा पुलिस के अनुसार आरोपी लोअर परेल का रहने वाला है जबकि पीड़िता माहिम की है। आरोपी के पिता एक निजी बैंक में वरिष्ठ पद पर हैं। यह मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़िता ने बांद्रा पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर के अनुसार कथित अपराध 1 जनवरी से 12 जून के बीच बांद्रा के एक आलीशान होटल में और अमेरिका में दोनों के प्रवास के दौरान घटित हुआ था। पुलिस के अनुसार आरोपी इलिनोइस विश्वविद्यालय अर्बाना-शैंपेन (यूआईयूसी) से पीएचडी कर रहा है। वह अपने एक परिचित के जरिए पीड़ता से मिला था। पहली मुलाकात के बाद दोनों आगे फिर मिले। इसके बाद दोनोंकी दोस्ती जब परवान चढ़ी तो उसने उसको पढ़ाई से संबंधित विषयों पर चर्चा करने के लिए बांद्रा स्थित एक होटल में बुलाया। आरोप के मुताबिक वहां पर उसने कथित तौर पर महिला का बलात्कार किया।





मां के साथ पुलिस में दर्ज कराया केस


पीड़िता का आरोप है कि पीएचडी कर रहे आरोपी ने अमेरिका में साथ रहने के दौरान भी उसका यौन शोषण जारी रखा। पीड़िता को कुछ दिनों बाद पता चला कि आरोपी दूसरी युवतियों से भी अपनी शादी के बारे में बात कर रहा है। इस बारे में जब उसने आरोपी से बात करनी चाही तो उसने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की। उसकी निजी तस्वीरें लीक करने और उसको आग लगाने की धमकी भी दी। इससे तंग आकर पीड़िता ने अपनी मां को पूरी कहानी बताई और फिर मां-बेटी ने बांद्रा पुलिस का रुख कर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच जारी है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें