'इनविंसिबल' सिंगर माइकल जैक्सन की बायोपिक 'माइकल' के टीजर ट्रेलर ने रेकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। अपने गानों से म्यूजिक की दुनिया और फैंस के दिलों पर राज करने वाले माइकल ने महज 50 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी बायोपिक में भतीजे जाफर जैक्सन ने उनकी भूमिका निभाई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म के वीडियो को 24 घंटे में ही 116 मिलियन व्यूज के साथ रेकॉर्ड तोड़ दिया है।
'माइकल' बायोपिक में 'किंग ऑफ पॉप' की जिंदगी को करीब से देखने का मौका मिलेगा। इसका निर्देशन एंटोनी फुक्का ने किया है। ये साल 2026 में रिलीज के लिए तैयार है।
'माइकल' का टीजर ट्रेलर
डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, 'माइकल' के टीजर ट्रेलर ने म्यूजिकल बायोपिक की शुरुआती फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और पिछले टॉप चार्ट के आधे से भी ज्यादा ट्रैफिक हासिल किए हैं। क्लिप में जाफर जैक्सन मूव्स करते और प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है। खासकर मून वॉक। 'थ्रिलर' म्यूजिक वीडियो का भी टीजर दिखाया है।
ये स्टार्स आएंगे नजर
इसमें यंग माइकल के किरदार में जूलियानो क्रू वाल्दी, जो जैक्सन के रोल में कोलमैन डोमिंगो, कैथरीन जैक्सन का रोल निया लॉन्ग, डायना रॉस की भूमिका में कैट ग्राहम, जॉन ब्रांका के रोल में माइल्स टेलर, सुजैन डे पासे के किरदार में लारा हैरियर और क्विसी जोन्स के रोल में क्रेंड्रिक सैम्पसन हैं। इसकी स्क्रिप्ट 3 बार ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड जॉन लोगन ने लिखी है।
'माइकल' की तरह इन ट्रेलर पर भी लुटाया प्यार
'माइकल' से बेहतर परफॉर्म करने वाले अन्य टीजर ट्रेलरों में 'टेलर स्विफ्ट: द एरास टूर' शामिल है, जिसके व्यूज 96.1 मिलियन थी, 'बॉब मार्ले: वन लव' की 60.1 मिलियन, बोहेमियन रैप्सोडी की 57.6 मिलियन और बॉब डिलन की 'ए कम्प्लीट अननोन' की 47.2 मिलियन थी। 'माइकल' 24 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी।
कौन हैं जाफर जैक्सन?
बता दें कि 29 साल के जाफर सिंगर, डांसर और एक्टर हैं। वो माइकल जैक्सन के भाई जर्मेन जैक्सन के बेटे हैं। वो फिल्म में अपने चाचा का किरदार निभा रहे हैं।
'माइकल' बायोपिक में 'किंग ऑफ पॉप' की जिंदगी को करीब से देखने का मौका मिलेगा। इसका निर्देशन एंटोनी फुक्का ने किया है। ये साल 2026 में रिलीज के लिए तैयार है।
'माइकल' का टीजर ट्रेलर
डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, 'माइकल' के टीजर ट्रेलर ने म्यूजिकल बायोपिक की शुरुआती फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और पिछले टॉप चार्ट के आधे से भी ज्यादा ट्रैफिक हासिल किए हैं। क्लिप में जाफर जैक्सन मूव्स करते और प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है। खासकर मून वॉक। 'थ्रिलर' म्यूजिक वीडियो का भी टीजर दिखाया है।
ये स्टार्स आएंगे नजर
इसमें यंग माइकल के किरदार में जूलियानो क्रू वाल्दी, जो जैक्सन के रोल में कोलमैन डोमिंगो, कैथरीन जैक्सन का रोल निया लॉन्ग, डायना रॉस की भूमिका में कैट ग्राहम, जॉन ब्रांका के रोल में माइल्स टेलर, सुजैन डे पासे के किरदार में लारा हैरियर और क्विसी जोन्स के रोल में क्रेंड्रिक सैम्पसन हैं। इसकी स्क्रिप्ट 3 बार ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड जॉन लोगन ने लिखी है।
'माइकल' की तरह इन ट्रेलर पर भी लुटाया प्यार
'माइकल' से बेहतर परफॉर्म करने वाले अन्य टीजर ट्रेलरों में 'टेलर स्विफ्ट: द एरास टूर' शामिल है, जिसके व्यूज 96.1 मिलियन थी, 'बॉब मार्ले: वन लव' की 60.1 मिलियन, बोहेमियन रैप्सोडी की 57.6 मिलियन और बॉब डिलन की 'ए कम्प्लीट अननोन' की 47.2 मिलियन थी। 'माइकल' 24 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी।
कौन हैं जाफर जैक्सन?
बता दें कि 29 साल के जाफर सिंगर, डांसर और एक्टर हैं। वो माइकल जैक्सन के भाई जर्मेन जैक्सन के बेटे हैं। वो फिल्म में अपने चाचा का किरदार निभा रहे हैं।
You may also like

विदेशी औरतˈ देख, डोल गया युवक का दिल, कहा- डिनर पर चलोगी?, फिर ले गया कमरे में और कुंडी बंद कर…﹒

क्या आपकीˈ कमर पर भी पड़ते हैं ऐसे डिंपल? तो इसके फायदे भी जान लीजिए﹒

यह 5ˈ बातें जो सभी की बीवियां छुपाती हैं अपने पति से जानिये क्या है राज﹒

सफेद बालोंˈ को 3 दिन में जड़ से काला कर देगा यह 2 रुपये का चमत्कारी नुस्खा﹒

खोल रखीˈ थी पान की दुकान, चल रहा था गजब का खेल, पुलिस जब मौके पर पहुंची, उड़ गए होश﹒




