अगली ख़बर
Newszop

घर आता था बिजली मिस्त्री, हुआ नैन मटक्का! 12 साल छोटे आशिक के लिए उजाड़ने चली थी अपना सुहाग, पर हो गया करिश्मा

Send Push
बरेली: बरेली में एक रिटायर्ड डॉक्‍टर के साथ बहुत बुरी बीती। उनकी पत्‍नी ने ही उनकी जान लेने की कोशिश की। इसके लिए उसने अपने प्रेमी की मदद ली। दोनों उनके हाथ-पैर रस्‍सी से बांधे, चाकू दिखाकर कागज पर साइन कराए। लेकिन पत्‍नी का प्रेमी नशे का आदी बिजली मिस्‍त्री था। उसकी नशे की इसी आदत की वजह से डॉक्‍टर साहब की जान बच गई। डॉक्‍टर साहब किसी तरह घर से बाहर आए और मदद मांगी। डॉक्‍टर और उनका परिवार का काफी रसूख है इलाके में।

यह पूरी घटना बरेली के सुभाषनगर की है। यहां एक रिटायर्ड आई स्‍पेशलिस्‍ट रहते हैं। उनका आरोप है कि 28 अक्‍टूबर को उनकी पत्‍नी श‍िखा (57) ने अपने प्रेमी सौरभ सक्‍सेना (45) के साथ मिलकर उनकी हत्‍या की कोशि‍श की।

उनके मुताबिक, पत्‍नी ने उन्‍हें दूध में नींद की गोलियां पिला दीं। जब वह बेहोश हो गए तो शिखा और सौरभ ने उनके हाथ-पैर रस्‍सी से बांध दिए। जब वह होश में आए तो उनके सीने पर चाकू रखकर धमकाया और चेकबुक और दूसरे दस्‍तावेजों पर साइन करा लिए।

इस दौरान शराब पीने के आदी सौरभ ने घर में रखी शराब की अधिक मात्रा में पीली। नशा इतना ज्‍यादा हो गया कि वह डॉक्‍टर का गला घोंटने की कोश‍िश करने में खुद बेहोश हो गया और नीचे गिर गया। इस बीच डॉक्‍टर की पत्‍नी बाथरूम में चली गई। मौका पाकर डॉक्‍टर साहब किसी तरह से रस्‍सी खोलकर घर के बाहर आ गए और मदद मांगी।

इस बीच उनकी पत्‍नी अपने प्रेमी सहित फरार हो गई। डॉक्‍टर साहब पुलिस के पास गए। पुलिस ने जांच की तो पाया कि आरोपियों ने घर के सीसीटीवी बंद कर रखे थे। लेकिन पड़ोस में लगे कैमरों से काफी सबूत मिले हैं। बहरहाल, अब पुलिस डॉक्‍टर साहब की पत्‍नी और प्रेमी को तलाश कर रही है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें