नई दिल्ली: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा में बड़े पैमाने वोटों में धांधली का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने यह आरोप सत्तारुढ़ बीजेपी और चुनाव आयोग पर लगाए हैं। राहुल ने एक वोटर आईडी पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए कहा, कि यह वोटर आईडी एक ब्राजीलियाई मॉडल की है। अब जिस आईडी पर ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर लगी थी। उन महिलाओं के बयान सामने आए हैं। महिला ने किसी भी गलत काम करने से इनकार कर दिया है और वोट चोरी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
हरियाणा की रहने की वाली पिंकी जुगिंदर कौशिक जिनके वोटर आईडी पर कथित तौर पर ब्राजीलियाई मॉडल जैसी दिखने वाली तस्वीर थी। उन्होंने इंडिया टुडे को बताया कि उनके वोटर आईडी में लंबे समय से फोटो की गलती थी।
कोई वोट चोरी नहीं...
उन्होंने कहा, "मैं खुद 2024 में वोट डालने गई थी। यहां कोई वोट चोरी नहीं है।" पिंकी ने बताया कि जब उन्होंने वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया था, तो पहली बार में ही फोटो गलत छपकर आई थी, जिसमें उनकी गांव की एक महिला की तस्वीर थी। उन्होंने तुरंत उसे वापस कर दिया था लेकिन उन्हें अभी तक सुधारा हुआ कार्ड नहीं मिला है। उन्होंने 2024 के चुनाव में अपने वोटर स्लिप और आधार कार्ड का इस्तेमाल करके वोट डाला।
मेरी गलती नहीं...
पिंकी ने आगे बताया कि, यह गलती बीएलओ या चुनाव कार्यालय की तरफ से हुई होगी। यह मेरी गलती कैसे है? जब पहली बार गलती हुई थी, तब हमने सुधार के लिए पहले ही कहा था।" पिंकी के बड़े भाई ने भी राहुल गांधी के 'वोट चोरी के आरोपों को "प्रोपेगेंडा" बताकर खारिज कर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि पिंकी ने व्यक्तिगत रूप से वोट डाला था और गलती हमारी तरफ से नहीं थी।
वहीं मुनीश देवी, जिनके वोटर आईडी पर भी उसकी मॉडल की फोटो होने का आरोप था। उनके बड़े भाई ने बताया कि चुनाव आयोग का फोन आया था, जिसमें उन्होंने वोटर कार्ड भेजने को कहा है, मैनें तुरंत ही कार्ड की फोटो उन्हें भेज दी। उन्होंने बताया कि वे अपनी मां और भाभी को साथ लेकर वोट डालने गए थे। उन्होंने कहा, "उन्होंने 2024 में अपना वोट खुद डाला। कोई वोट चोरी नहीं है।"
हरियाणा की रहने की वाली पिंकी जुगिंदर कौशिक जिनके वोटर आईडी पर कथित तौर पर ब्राजीलियाई मॉडल जैसी दिखने वाली तस्वीर थी। उन्होंने इंडिया टुडे को बताया कि उनके वोटर आईडी में लंबे समय से फोटो की गलती थी।
कोई वोट चोरी नहीं...
उन्होंने कहा, "मैं खुद 2024 में वोट डालने गई थी। यहां कोई वोट चोरी नहीं है।" पिंकी ने बताया कि जब उन्होंने वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया था, तो पहली बार में ही फोटो गलत छपकर आई थी, जिसमें उनकी गांव की एक महिला की तस्वीर थी। उन्होंने तुरंत उसे वापस कर दिया था लेकिन उन्हें अभी तक सुधारा हुआ कार्ड नहीं मिला है। उन्होंने 2024 के चुनाव में अपने वोटर स्लिप और आधार कार्ड का इस्तेमाल करके वोट डाला।
मेरी गलती नहीं...
पिंकी ने आगे बताया कि, यह गलती बीएलओ या चुनाव कार्यालय की तरफ से हुई होगी। यह मेरी गलती कैसे है? जब पहली बार गलती हुई थी, तब हमने सुधार के लिए पहले ही कहा था।" पिंकी के बड़े भाई ने भी राहुल गांधी के 'वोट चोरी के आरोपों को "प्रोपेगेंडा" बताकर खारिज कर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि पिंकी ने व्यक्तिगत रूप से वोट डाला था और गलती हमारी तरफ से नहीं थी।
वहीं मुनीश देवी, जिनके वोटर आईडी पर भी उसकी मॉडल की फोटो होने का आरोप था। उनके बड़े भाई ने बताया कि चुनाव आयोग का फोन आया था, जिसमें उन्होंने वोटर कार्ड भेजने को कहा है, मैनें तुरंत ही कार्ड की फोटो उन्हें भेज दी। उन्होंने बताया कि वे अपनी मां और भाभी को साथ लेकर वोट डालने गए थे। उन्होंने कहा, "उन्होंने 2024 में अपना वोट खुद डाला। कोई वोट चोरी नहीं है।"
You may also like

Margashirsha Month 2025 : मार्गशीर्ष माह में है श्रीकृष्ण भक्ति का विशेष महत्व, स्नान, दान का है अमोघ फल

Sankashti Chaturthi 2025: कब है गणाधिप संकष्टी चतुर्थी 8 या 9 नवंबर? जानिए सही तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Airforce Agniveer Result 2025: अग्निवीर वायु भर्ती 02/2026 का रिजल्ट जारी, यहां से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

भारत 'सबसे बड़ा' भंडार लेकर देखता रह गया और चीन ने पलटी बाजी, दुनिया के सबसे बड़े जहाज से अब समुद्र पर करेगा राज

फिलीपींस में तबाही मचाने के बाद वियतनाम की ओर पूरी ताकत से बढ़ा 'कलमेगी'




