लखनऊ: उत्तर प्रदेश इको टूरिज्म विकास बोर्ड लखनऊ से कानपुर और कन्नौज के टूर पैकेज तैयार करेगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार और उद्यम से जोड़ने में मदद मिलेगी। ये लखनऊ से एक दिन के टूर होंगे। पर्यटक सुबह चलकर दिनभर भ्रमण करने के बाद शाम तक आराम से लौट सकते हैं। इसी क्रम में युवा पर्यटन क्लब लखनऊ के 500 से अधिक सदस्यों को विश्व पर्यटन दिवस पर शनिवार को भ्रमण कराया गया।
लखनऊ में स्थानीय लोगों के अलावा ऐसे यात्रियों की बड़ी संख्या है जो अयोध्या, काशी सहित प्रदेश के अन्य स्थलों पर जाते हैं। इको टूरिज्म विकास बोर्ड का प्रयास है कि इन पर्यटकों को सुबह से शाम तक के भ्रमण में कानपुर के आसपास के प्राकृतिक स्थलों की सैर करवाई जाए। इसी के तहत बीते महीन लखनऊ से नवाबगंज पक्षी विहार की आइटनरी तैयार की गई। इज माई ट्रिप के साथ एमओयू कर यह पैकेज चलाया जा रहा है। इसी तरह कानपुर जूलॉजिकल पार्क और लाख बहोसी पक्षी विहार कन्नौज का अलग-अलग पैकेज तैयार किया जा रहा है। पैकेज संचालन के लिए संबंधित कंपनियों के एमओयू भी किए जाएंगे।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रकृति के आकर्षणों से समृद्ध राज्य है। आने वाले दिनों में कानपुर और लखनऊ ईको टूरिज्म बहुत ही तेजी से ग्रोथ करेगा। प्रमुख सचिव पर्यटन व संस्कृति अमृत अभिजात ने बताया कि पर्यटन स्थानीय लोगों के विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। हमें पूरा विश्वास है कि पैकेज बनने के बाद प्रकृति में रुचि रखने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी।
स्टूडेंट्स ने की सैरपर्यटन दिवस के मौके पर शनिवार को इको टूरिज्म विकास बोर्ड की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीनार और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चिनहट के विद्यार्थियों को लखनऊ चिड़ियाघर का भ्रमण कराया गया। जबकि, जीजीआईसी विकास नगर और जीजी आईसी इंदिरानगर के विद्यार्थियों को कुकरैल रिजर्व फॉरेस्ट का भ्रमण कराया गया। जनता इंटर कॉलेज आलमबाग और जीजीआईसी छोटी जुबली लखनऊ के विद्यार्थियों को कानपुर चिड़ियाघर का भ्रमण कराया गया।
लखनऊ में स्थानीय लोगों के अलावा ऐसे यात्रियों की बड़ी संख्या है जो अयोध्या, काशी सहित प्रदेश के अन्य स्थलों पर जाते हैं। इको टूरिज्म विकास बोर्ड का प्रयास है कि इन पर्यटकों को सुबह से शाम तक के भ्रमण में कानपुर के आसपास के प्राकृतिक स्थलों की सैर करवाई जाए। इसी के तहत बीते महीन लखनऊ से नवाबगंज पक्षी विहार की आइटनरी तैयार की गई। इज माई ट्रिप के साथ एमओयू कर यह पैकेज चलाया जा रहा है। इसी तरह कानपुर जूलॉजिकल पार्क और लाख बहोसी पक्षी विहार कन्नौज का अलग-अलग पैकेज तैयार किया जा रहा है। पैकेज संचालन के लिए संबंधित कंपनियों के एमओयू भी किए जाएंगे।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रकृति के आकर्षणों से समृद्ध राज्य है। आने वाले दिनों में कानपुर और लखनऊ ईको टूरिज्म बहुत ही तेजी से ग्रोथ करेगा। प्रमुख सचिव पर्यटन व संस्कृति अमृत अभिजात ने बताया कि पर्यटन स्थानीय लोगों के विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। हमें पूरा विश्वास है कि पैकेज बनने के बाद प्रकृति में रुचि रखने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी।
स्टूडेंट्स ने की सैरपर्यटन दिवस के मौके पर शनिवार को इको टूरिज्म विकास बोर्ड की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीनार और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चिनहट के विद्यार्थियों को लखनऊ चिड़ियाघर का भ्रमण कराया गया। जबकि, जीजीआईसी विकास नगर और जीजी आईसी इंदिरानगर के विद्यार्थियों को कुकरैल रिजर्व फॉरेस्ट का भ्रमण कराया गया। जनता इंटर कॉलेज आलमबाग और जीजीआईसी छोटी जुबली लखनऊ के विद्यार्थियों को कानपुर चिड़ियाघर का भ्रमण कराया गया।
You may also like
बिहार को तीन नई अमृत भारत ट्रेनों और चार पैसेंजर ट्रेनों की मिलेगी सौगात, अश्विनी वैष्णव दिखाएंगे हरी झंडी
हृदयनाथ मंगेशकर ने लता दीदी की जयंती को बनाया खास, कहा- 'नए कलाकारों को प्रोत्साहित करना हमारा संकल्प'
चेन्नई में टीवीके पार्टी अध्यक्ष और अभिनेता विजय को बम धमकी का मेल, जांच में निकली अफवाह
एशिया कप 2025 फ़ाइनल: भारत को जीत के लिए 6 गेंद में चाहिए 10 रन
Instagram Love Trap: कटनी से मिलने आया, भेड़ाघाट की झाड़ियों में बुझाई 'हवस' फिर शादी से इंकार