दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले में मंगलवार देर रात लहेरियासराय थाना क्षेत्र में स्थित बाल सुधार गृह से एक दर्जन बाल कैदी गार्ड पर हमला करके फरार हो गए जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक पांच बच्चों को पकड़ लिया है, जबकि सात अब भी फरार हैं।
पुलिस के अनुसार घटना देर रात करीब 11 बजे की है जब बाल सुधार गृह में रह रहे कुछ बाल कैदियों ने एक सुरक्षाकर्मी पर अचानक हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि बच्चों ने डंडों और ईंटों से वार कर गार्ड को घायल कर दिया और दीवार फांदकर भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जगन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया, ‘‘ कुल 12 बच्चे फरार हुए थे, जिनमें से पांच को पुलिस ने पकड़ लिया है। बाकी फरार बच्चों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है। सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है।’’
पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था लंबे समय से कमजोर बताई जा रही थी। सूत्रों ने बताया कि पर्यवेक्षण गृह में कई बार अनुशासनहीनता और कर्मियों की लापरवाही की शिकायतें सामने आई हैं साथ ही पिछले सात महीनों में यहां तीन किशोरों की मौत हो चुकी है। घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के राजकीय बाल गृह से पिछले माह तीन नाबालिग बच्चे फरार हो गए थे। तीनों बच्चे करीब एक महीने पहले ही गोरखपुर बाल कल्याण समिति द्वारा देवरिया बाल गृह में भेजे गए थे। रात को लगभग 2 बजे तीनों बच्चे एक के ऊपर चढ़ गए थे और उन्होंने रोशन दान की जाली तोड़ दी थी। वे उसी रास्ते से छत पर चढ़कर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। बाद में एक बच्चा बरामद हो गया था।
(इनपुट भाषा से भी)
पुलिस के अनुसार घटना देर रात करीब 11 बजे की है जब बाल सुधार गृह में रह रहे कुछ बाल कैदियों ने एक सुरक्षाकर्मी पर अचानक हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि बच्चों ने डंडों और ईंटों से वार कर गार्ड को घायल कर दिया और दीवार फांदकर भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जगन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया, ‘‘ कुल 12 बच्चे फरार हुए थे, जिनमें से पांच को पुलिस ने पकड़ लिया है। बाकी फरार बच्चों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है। सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है।’’
पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था लंबे समय से कमजोर बताई जा रही थी। सूत्रों ने बताया कि पर्यवेक्षण गृह में कई बार अनुशासनहीनता और कर्मियों की लापरवाही की शिकायतें सामने आई हैं साथ ही पिछले सात महीनों में यहां तीन किशोरों की मौत हो चुकी है। घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के राजकीय बाल गृह से पिछले माह तीन नाबालिग बच्चे फरार हो गए थे। तीनों बच्चे करीब एक महीने पहले ही गोरखपुर बाल कल्याण समिति द्वारा देवरिया बाल गृह में भेजे गए थे। रात को लगभग 2 बजे तीनों बच्चे एक के ऊपर चढ़ गए थे और उन्होंने रोशन दान की जाली तोड़ दी थी। वे उसी रास्ते से छत पर चढ़कर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। बाद में एक बच्चा बरामद हो गया था।
(इनपुट भाषा से भी)
You may also like

मनी लॉन्ड्रिंग पर नजर रखने वाली FATF क्यों कर रही भारत की तारीफ?

पुत्र की हत्या कर कुएं में कूदी विवाहिता को ग्रामीण ने बचाया

सावधान! ये मोबाइल चार्जर आपकी जान ले सकता है, सरकार का अलर्ट

'जस्सी वेड्स जस्सी' का नया गाना 'इश्क ए देसी' निस्वार्थ प्यार को समर्पित : असीस कौर

सोया हुआˈ भाग्य जगाना हो तो करें इन चीजों का गुप्त दान बनते हैं रुके हुए काम और मिलती है अद्भुत सफलता﹒




