बैतूल : प्रेमानंद महाराज सभी धर्म के लोगों में लोकप्रिय हैं। उनकी तबीयत खराब होने के बाद सभी धर्म के लोग दुआ कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के बैतूल में मुस्लिम समाज के लोगों ने उनके स्वास्थ्य के लिए मजार पर चादर चढ़ाई है। साथ ही उनकी तस्वीर को सीने से लगाकर सभी लोगों ने दुआ की है।
मुस्लिम युवाओं ने चढ़ाई चादरदरअसल, बैतूल के पहलवान बाबा दरगाह में मुस्लिम युवाओं ने उनकी अच्छी सेहत के लिए चादर चढ़ाई। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा वहां मौजूद थे। हिंदू समाज के लोग भी मंदिरों में उनके लिए कामना कर रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उनके चित्र को हाथों में लेकर पहलवान बाबा की दरगाह में चादर और फूल पेश कर प्रेमानंद महाराज की लंबी आयु और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी है।
भक्त हैं मायूसवृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज की कई दिनों से स्वास्थ्य ठीक न होने से देशभर में भक्त काफी मायूस और परेशान हैं। उनकी सेहत के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं। दुआओं का असर है कि संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। इसी को लेकर बैतूल में भी मुस्लिम समाज के लोग ने भी प्रेमानंद महाराज के दीर्घायु और जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे है।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष शारिक खान,नूर पाशा खान,जौहर पटेल,असलम काजी,शेख सलीम,सईद शाह बाबा,शेख आरिफ, इरफान नूरानी,शेख निसार,इकबाल खान,फिरदौस खान,वसीम शेख, खुर्शीद अली आरिफ कुरैशी उपस्थिय थे।
संत प्रेमानंद की सेहत पर चिंता में भक्तप्रेमानंद महाराज की सेहत पिछले कई दिनों से कमजोर चल रही है। उन्हें पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज नामक गंभीर किडनी की बीमारी है, जिसके कारण उन्हें नियमित डायलिसिस करानी पड़ती है। 2006 में पेट दर्द के बाद यह बीमारी सामने आई थी। मंगलवार उनकी तबीयत खराब होने के कारण दुआएं की जा रही है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में भी उनके लिए दुआएं हो रही है। मध्य प्रदेश से एक मुस्लिम युवक ने उन्हें किडनी देने की भी पेशकश की थी। इसके लिए संत प्रेमानंद महाराज को पत्र भी लिखा था।
मुस्लिम युवाओं ने चढ़ाई चादरदरअसल, बैतूल के पहलवान बाबा दरगाह में मुस्लिम युवाओं ने उनकी अच्छी सेहत के लिए चादर चढ़ाई। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा वहां मौजूद थे। हिंदू समाज के लोग भी मंदिरों में उनके लिए कामना कर रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उनके चित्र को हाथों में लेकर पहलवान बाबा की दरगाह में चादर और फूल पेश कर प्रेमानंद महाराज की लंबी आयु और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी है।
भक्त हैं मायूसवृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज की कई दिनों से स्वास्थ्य ठीक न होने से देशभर में भक्त काफी मायूस और परेशान हैं। उनकी सेहत के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं। दुआओं का असर है कि संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। इसी को लेकर बैतूल में भी मुस्लिम समाज के लोग ने भी प्रेमानंद महाराज के दीर्घायु और जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे है।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष शारिक खान,नूर पाशा खान,जौहर पटेल,असलम काजी,शेख सलीम,सईद शाह बाबा,शेख आरिफ, इरफान नूरानी,शेख निसार,इकबाल खान,फिरदौस खान,वसीम शेख, खुर्शीद अली आरिफ कुरैशी उपस्थिय थे।
संत प्रेमानंद की सेहत पर चिंता में भक्तप्रेमानंद महाराज की सेहत पिछले कई दिनों से कमजोर चल रही है। उन्हें पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज नामक गंभीर किडनी की बीमारी है, जिसके कारण उन्हें नियमित डायलिसिस करानी पड़ती है। 2006 में पेट दर्द के बाद यह बीमारी सामने आई थी। मंगलवार उनकी तबीयत खराब होने के कारण दुआएं की जा रही है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में भी उनके लिए दुआएं हो रही है। मध्य प्रदेश से एक मुस्लिम युवक ने उन्हें किडनी देने की भी पेशकश की थी। इसके लिए संत प्रेमानंद महाराज को पत्र भी लिखा था।
You may also like

दुल्हन को पसंद नहीं था काला दूल्हा इसलिए कर दिया ऐसा` कांड पूरा इलाका रह गया सन्न

AUS vs IND 2025 3rd ODI: रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ 121 रनों की पारी के चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से दी शिकस्त

दहेज में वोट देकर महागठबंधन की सरकार बना दो

परमाणु बिजलीघर के भारी पानी संयंत्र में गैस रिसाव, दाे कर्मचारियाें की हालत गंभीर

कांग्रेस ने एलआईसी के धन के दुरुपयोग का लगाया आरोप, जेपीसी से जांच कराने की मांग




