'कोई मिल गया' से पॉप्युलर हुए एक्टर रजत बेदी अरसे बाद 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आए और सबको अपना दीवाना बना दिया। उनके किरदार को खूब पसंद किया गया। अब एक्टर ने एक इंटरव्यू दिया है। और उन्होंने मुकेश खन्ना पर भारत छोड़कर कनाडा जाने के उनके पुराने बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है। कहा है कि एक्टर ने उन्हें व्यूज के लिए इस्तेमाल किया है।
दरअसल, सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में रजत बेदी ने कई चीजों पर रिएक्ट किया। उन्होंने राकेश रोशन के साथ मनमुटाव की खबरों पर कहा कि उनका उद्देश्य फिल्ममेकर-एक्टर की आलोचना करना नहीं था। 'राकेश सर के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं। वो ऐसे डायरेक्टर हैं, जो मदद करते है। उन्हें पता है कि किसी सीन को पर्दे पर कैसे दिखाना है। वह उसे अभिनय के जरिए पेश करते थे। ऐसा तो कोई एक्टर-डायरेक्टर ही कर सकता है। जहां तक मेरे कनाडा माइग्रेशन का सवाल है, तो उसे मुकेश खन्ना ने हवा दी थी।'
रजत बेदी ने मुकेश खन्ना पर लगाया आरोप
रजत बेदी ने कहा कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पर पेश किया गया था, 'इंटरव्यू में, मैंने उन्हें बताया था कि मैं कोई मिल गया की रिलीज के बाद कनाडा चला गया था। लेकिन उन्होंने मेरे स्टेटमेंट को व्यूज के लिए इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा था कि मुझे कोई मिल गया के प्रमोशन में साइडलाइन किया गया था इसलिए मैं कनाडा चला गया था। जो कि बहुत ही गलत था। आप सिर्फ अपने वीडियो पर व्यूज के लिए और उसे हिट बनाने के लिए कैसे ऐसा कर सकते हो? इंटरव्यू आने के एक हफ्ते पहले मैं राकेश जी के साथ था।'
रजत बेदी कनाडा क्यों गए?
बात 2023 की है, जब मुकेश खन्ना और रजत बेदी के बीच कन्फ्यूजन शुरू हुई। एक पुराने इंटरव्यू में रजत ने कहा था, 'मुझे इस बात का दुख हुआ था कि जब कोई मिल गया रिलीज हुई तो मुझे उसके प्रमोशन से पूरी तरह बाहर कर दिया गया था। मैं बहुत निराश हो गया था क्योंकि एक एक्टर के नाते, हर किसी की एक्सपेक्टेशन्स होती हैं। मुझे बहुत बुरा लगा।' एक्टर ने ये भ कहा था कि ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा के साथ उनके कई सीन थे, लेकिन उन्हें फाइनल कट के बाद एडिट कर दिए गए थे। इसके अलावा, कनाडा जाने का कारण बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उन्हें देश छोड़ना पड़ा था। उनके मुताबिक, सनी देओल के साथ जब वह फिल्म कर रहे थे तो उन्हें जो चेक मिले थे, सब बाउंस हो गए थे। उन्हें घर चलाना था और पैसे नहीं थे।
दरअसल, सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में रजत बेदी ने कई चीजों पर रिएक्ट किया। उन्होंने राकेश रोशन के साथ मनमुटाव की खबरों पर कहा कि उनका उद्देश्य फिल्ममेकर-एक्टर की आलोचना करना नहीं था। 'राकेश सर के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं। वो ऐसे डायरेक्टर हैं, जो मदद करते है। उन्हें पता है कि किसी सीन को पर्दे पर कैसे दिखाना है। वह उसे अभिनय के जरिए पेश करते थे। ऐसा तो कोई एक्टर-डायरेक्टर ही कर सकता है। जहां तक मेरे कनाडा माइग्रेशन का सवाल है, तो उसे मुकेश खन्ना ने हवा दी थी।'
रजत बेदी ने मुकेश खन्ना पर लगाया आरोप
रजत बेदी ने कहा कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पर पेश किया गया था, 'इंटरव्यू में, मैंने उन्हें बताया था कि मैं कोई मिल गया की रिलीज के बाद कनाडा चला गया था। लेकिन उन्होंने मेरे स्टेटमेंट को व्यूज के लिए इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा था कि मुझे कोई मिल गया के प्रमोशन में साइडलाइन किया गया था इसलिए मैं कनाडा चला गया था। जो कि बहुत ही गलत था। आप सिर्फ अपने वीडियो पर व्यूज के लिए और उसे हिट बनाने के लिए कैसे ऐसा कर सकते हो? इंटरव्यू आने के एक हफ्ते पहले मैं राकेश जी के साथ था।'
रजत बेदी कनाडा क्यों गए?
बात 2023 की है, जब मुकेश खन्ना और रजत बेदी के बीच कन्फ्यूजन शुरू हुई। एक पुराने इंटरव्यू में रजत ने कहा था, 'मुझे इस बात का दुख हुआ था कि जब कोई मिल गया रिलीज हुई तो मुझे उसके प्रमोशन से पूरी तरह बाहर कर दिया गया था। मैं बहुत निराश हो गया था क्योंकि एक एक्टर के नाते, हर किसी की एक्सपेक्टेशन्स होती हैं। मुझे बहुत बुरा लगा।' एक्टर ने ये भ कहा था कि ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा के साथ उनके कई सीन थे, लेकिन उन्हें फाइनल कट के बाद एडिट कर दिए गए थे। इसके अलावा, कनाडा जाने का कारण बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उन्हें देश छोड़ना पड़ा था। उनके मुताबिक, सनी देओल के साथ जब वह फिल्म कर रहे थे तो उन्हें जो चेक मिले थे, सब बाउंस हो गए थे। उन्हें घर चलाना था और पैसे नहीं थे।
You may also like
गाजा में सीजफायर को लेकर बनेगी बात? ट्रंप के प्लान पर चर्चा के लिए मिस्र पहुंचा हमास का प्रतिनिधिमंडल
'आपकी बैट स्पीड बहुत शानदार है', संगीतकार थमन को मिला सचिन तेंदुलकर से खास कॉम्प्लिमेंट
'मार-मार के बेहोश कर दूंगा...,' कानपुर में पुलिसवालों की बर्बरता, छात्र को बुरी तरह पीटा- Video
Jokes: एक पाकिस्तानी लड़के ने भारत के स्कुल में एडमिशन लिया, टीचर : तुम्हारा नाम क्या है ? लड़का : लादेन… पढ़ें आगे
गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं काटते सांप?` विज्ञान ने खोज निकाला अनोखा राज कारण जान आप भी कहेंगे 'अद्भुत