कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर में काली पूजा पंडाल में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में एक 30 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दिल की बीमारी से पीड़ित थे बुजुर्ग
यह पूरी घटना तब हुई जब एक बुजुर्ग पड़ोसी ने काली पूजा पंडाल में तेज आवाज में बज रहे गाने को बंद करने का अनुरोध किया। बुजुर्ग पड़ोसी दिल की बीमारी से पीड़ित थे। उनके कहने पर एक संतन नस्कर नाम के युवक ने साउंड सिस्टम बंद कर दिया। जब संतन अपने घर लौटे तो एक पड़ोसी और उनकी पत्नी उनका पीछा करते हुए उनके घर तक पहुंच गए। उन्होंने संतन से पूछा कि उन्होंने पंडाल में गाना क्यों बंद किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई और उन्होंने संतन और उनकी मां पर हमला बोल दिया।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार
शिकायत के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने बताया कि संतन और उनकी मां को आरोपी पति और पत्नी ने पीटा। जब संतन अपनी मां को बचाने लगे तो कथित तौर पर पड़ोसी पति और पत्नी ने उनपर कई बार चाकू से वार किया। घटना के बाद आरोपी पति और पत्नी मौके से फरार हो गए। इस पूरे हमले में संतन बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
You may also like

जयपुर के ऑटो ड्राइवर की प्रेरणादायक कहानी: जिनेवा तक का सफर

पन्नाः दो लोगों की किस्मत चमकी, मिले बेशकीमती हीरे

उज्जैन में मुहूर्त सौदे में डालर चना बिका 13013 रुपये प्रति क्विंटल

शौच करने निकले युवक पर बाघ ने किया हमला पालतू कुत्ते` ने इस तरह से बचाई मालिक की जान

बुरी नजर से परेशान है घर? जानिए इसके 5 साफ़ संकेत` और तुरन्त असरदार समाधान. Nazar Dosh Upay




