अगली ख़बर
Newszop

जितेंद्र को यूें देख कैमरे से छिपाने के लिए कूद कर आगे आए जैकी श्रॉफ, लोगों ने सल्यूट कर कहा - कमाल जग्गू दादा

Send Push
जितेंद्र का एक वीडियो इस वक्त काफी चर्चा में है जिसमें वो संजय खान की दिवंगत वाइफ जरीन खान के प्रेयर मीट पर दिखे। ये वीडियो सुर्खियों में जितेंद्र की वजह से नहीं बल्कि जैकी श्रॉफ की वजह से। हाल ही में 11 नवंबर 2025 को मुंबई में जरीन खान के लिए प्रेयर मीट आयोजित किया गया, जहां बॉलीवुड के तमाम सितारे और घर के सभी लोग शामिल हुए।

अब जो वीडियो चर्चा में है उसमें 83 साल के जितेंद्र प्रेयर मीट के लिए जाते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, इस दौरान वो अपना पजामा ठीक करते दिख रहे हैं। हालांकि, कैमरे के सामने आते हुए जितेंद्र को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो बिल्कुल सहज हैं।


जैकी कैमरे और जितेंद्र के बीच में आ गए

वहीं वीडियो में जैकी श्रॉफ तुरंत उन्हें कवर करने की कोशिश करते दिखते हैं। जैकी कैमरे और जितेंद्र के बीच में आ जाते हैं। वो तब तक खड़े रहते हैं जब तक जितेंद्र अपना पजामा सही नहीं कर लेते। जैकी ने जिस तरह से जितेंद्र को सपोर्ट किया है अब लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

'जिस तरह से जग्गू दादा ने केमरे से उन्हें बचाया, कमाल है'
लोगों ने कॉमेंट करते हुए कहा है, 'जिस तरह से जग्गू दादा ने यहां सपोर्ट किया है, उनका जेश्चर कमाल है। लोगों ने जैकी श्रॉफ के लिए रिस्पेक्ट जताया है। एक ने जितेंद्र को देखकर कहा है- इंसान कब बूढ़ा हो जाता है समझ नहीं आता, यही एक्टर जवानी में कितने प्यारे दिखते थे।' दूसरे शख्स ने कहा- जिस तरह से जग्गू दादा ने केमरे से उन्हें बचाया, कमाल है।


जितेंद्र चलते हुए जमीन में टकराकर गिरते नजर आए
इसी प्रार्थना सभा से जितेंद्र का एक और वीडियो सामने आया था। उस वीडियो में जितेंद्र चलते हुए जमीन में टकराकर गिरते नजर आए थे। हालांकि, उन्हें देखकर लोग काफी परेशान हो गए थे, लेकिन वो बिल्कुल ठीक हैं।


जरीन खान का निधन 7 नवंबर को
बता दें कि ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की मां जरीन खान का निधन 7 नवंबर को हो गया। वो 81 साल की थीं। 11 नवंबर 2025 को मुंबई में आयोजित प्रार्थना सभा में ऋतिक रोशन, उनका बेटा ऋदान, फरदीन खान, रानी मुखर्जी, गर्लफ्रेंड सबा आजाद, संजय खान, जायद खान जैसे तमाम सिलेब्रिटीज़ नजर आए।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें